मंडी:कंपटीशन के इस दौर में पढ़ाई और सबसे आगे रहने की होड़ अब बच्चों की जिंदगी छीन रही है. एग्जाम का डर के आगे बच्चों को जान देना आसान लग रहा है. कुछ बच्चे स्कूल की पढ़ाई को इतनी ज्यादा गंभीरता से ले लेते हैं कि उसका मानसिक तनाव उन्हें आत्महत्या जैसी घटनाओं की ओर धकेल रहा है. मंडी जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां आज एक छात्रा का एग्जाम था, लेकिन एग्जाम की जगह आज उसका पोस्टमार्टम होगा. जोगिंदर नगर की एक छात्रा ने बोर्ड एग्जाम से एक दिन पहले आत्महत्या कर ली.
नॉन मेडिकल की छात्रा थी मृतका
मंडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा का 1 मार्च, शुक्रवार को अंग्रेजी का एग्जाम था. वह नॉन मेडिकल 12वीं क्लास की छात्रा थी. परिजनों ने बताया कि छात्रा अपनी पढ़ाई और पारिवारिक मामलों के चलते बेहद तनाव में रहती थी. जिसके कारण वह डिप्रेशन का शिकार थी, उसका इलाज भी चल रहा था. इस बीच एग्जाम को लेकर छात्रा ने ज्यादा मानसिक तनाव ले लिया, जिसके बाद उसने परीक्षा से मात्र एक दिन पहले ही खुदकुशी कर ली.