मंडी: जिला के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले बडसू गांव के जिस धनदेव को परिजन कुवैत में लापता मान रहे थे. उसकी बीती 22 जून को हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी लेकिन परिवार को इसकी सूचना नहीं मिली थी और वहां पर कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा था.
कुवैत में मजदूरों के आवास वाली एक इमारत में आग लगी थी. यह घटना भी उसी दौरान की है. जब परिवार का धनदेव से कोई संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने मंडी जिला प्रशासन, प्रदेश सरकार, विधायक इंद्र सिंह गांधी और सांसद कंगना रनौत के माध्यम से इस मामले को उठाया.
कुवैत में स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी सारी जानकारी जुटाई और परिजनों को बताया कि धनदेव की 22 जून को हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है. सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद शव को भारत भेज दिया जाएगा.