हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुवैत में हिमाचल के शख्स की हुई मौत, घर लाया जा रहा शव - Mandi Dhandev died in Kuwait - MANDI DHANDEV DIED IN KUWAIT

Dhandev died in Kuwait: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला निवासी धनदेव की कुवैत में मौत हो गई है. कुवैत में स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी दी है.

dhandev death in kuwait
मंडी के धनदेव की कुवैत में हुई मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 8:50 PM IST

मंडी: जिला के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले बडसू गांव के जिस धनदेव को परिजन कुवैत में लापता मान रहे थे. उसकी बीती 22 जून को हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी लेकिन परिवार को इसकी सूचना नहीं मिली थी और वहां पर कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा था.

कुवैत में मजदूरों के आवास वाली एक इमारत में आग लगी थी. यह घटना भी उसी दौरान की है. जब परिवार का धनदेव से कोई संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने मंडी जिला प्रशासन, प्रदेश सरकार, विधायक इंद्र सिंह गांधी और सांसद कंगना रनौत के माध्यम से इस मामले को उठाया.

कुवैत में स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी सारी जानकारी जुटाई और परिजनों को बताया कि धनदेव की 22 जून को हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है. सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद शव को भारत भेज दिया जाएगा.

आज 26 दिनों के बाद धनदेव का शव कुवैत से हवाई मार्ग से दिल्ली लाया गया जहां से शव को परिजन सड़क मार्ग से घर ला रहे हैं. बुधवार देर रात तक शव घर पहुंच जाएगा और कल अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मृतक धनदेव के परिवार के लोगों ने बताया परिवार की दो सदस्य शव को लाने के लिए दिल्ली गए हैं और गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, धनदेव के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. धनदेव अपने पीछे मां, पत्नी, दो बेटी और एक बेटे को छोड़ गया है. हाल ही में कुछ समय पहले ही धनदेव के पिता का देहांत हुआ था और उस दौरान धनदेव अपने घर आया था.

ये भी पढ़ें:सड़क से नीचे 50 फीट लुढ़कते हुए खड्ड में गिरी तेज रफ्तार कार, चालक की हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details