हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के 15 आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, इस दिन होंगे साक्षात्कार - ANGANWADI CENTERS POST IN MANDI

मंडी सदर उपमंडल के 15 आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पद के लिए 14 और 19 नवंबर को साझात्कार होंगे.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर होगी भर्ती
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर होगी भर्ती (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 3:12 PM IST

मंडी:सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित समेकित बाल विकास सेवाएं योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सदर में 15 आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पड़े पद भरे जाने हैं. यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर वंदना शर्मा ने दी.

बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर वंदना शर्मा ने कहा, "रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन अपेक्षित हैं. आंगनवाड़ी केंद्र कलैड़ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी केंद्र संदोआ, रूहंज, पक्का परूआ, पंजेठी, छनवाड़ी, तवाम्बड़ा, गड्डल, टिल्ली, मट्ट, थनेहड़ा, घ्राण, खछणी, नगवांई व झाखड़ में आंगनवाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं. इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार सादे कागज पर आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया-प्रतियों सहित 14 नवंबर, 2024 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं".

वहीं, वंदना शर्मा ने कहा, "आंगनवाड़ी केंद्र खछणी, नगवांई व झाखड में पद भरे जाने के लिए साक्षात्कार 19 नवंबर 2024 को बाल विकास परियोजना अधिकारी, मंडी सदर के कार्यालय में प्रातः 10 बजे साक्षात्कार होंगे. जबकि आंगनवाड़ी केंद्र कलैड़, संदोआ, रूहंज, पक्का परूआ, पंजेठी, छनवाड़ी, तवाम्बड़ा, गड्डल, टिल्ली, मट्ट, थनेहड़ा तथा घ्राण के लिए साक्षात्कार एसडीएम कार्यालय मंडी सदर के कार्यालय में 11 बजे निर्धारित किए गए हैं. सभी इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि को कार्यालय में व्यक्तिगत रूप में सभी वांछित दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा".

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 10 हजार वेतन:वंदना शर्मा ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 10 हजार रुपए. जबकि आंगनवाड़ी सहायिका को 5500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा. जिस आंगनवाड़ी केंद्र के लिए आवेदन किया है, प्रार्थी का नाम उस आंगनवाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल होना आवश्यक है. साथ ही आवेदनकर्ता की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सहायिका के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास निर्धारित है. इसके साथ ही उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय दूरभाष नंबर 01905-225540 पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 31 दिसंबर तक हर हाल में कर लें ये काम, वरना नए साल से राशन कार्ड हो जाएगा ब्लॉक

ABOUT THE AUTHOR

...view details