शिमला: कुछ ही दिनों में साल 2024 खत्म होने वाला है. इन दिनों देशभर में लोग क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार या दोस्तों के साथ कोई होलीडे प्लान बना रहे हैं तो जरा ठहरिए. क्योंकि हिमाचल में पिछले दिनों हुई बर्फबारी से शिमला सहित कई हिल स्टेशन में व्हाइट आइस देखने का सपना पूरा हो जाएगा.
यकीन न आए तो पहले आप इन नजारों को देख लीजिए. जिसे देखकर शायद आप सोच रहे होंगे कि ये स्विट्जरलैंड या कोई विदेशी लोकेशन है. सड़कों पर हर तरफ बिछी बर्फ की सफेद कारपेट. चांदी की चादर में लिपटी पहाड़ियां. देखकर लगेगा कि मानों कुदरत ने इसे अपने हाथों से सजाया हो. इस जन्नत में भला कौन नहीं आना चाहेगा. ऐसे में आप यह सुनकर सरप्राइज हो जाएंगे कि यह जन्नत सा नजारा कोई विदेशी लोकेशन नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश है. जहां बीते दिनों शिमला सहित पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है. ऐसे में यहां आने वाले पर्यटकों अपने साथ कभी न भुलने वाले अहसास को लेकर जा रहे हैं.
महाराष्ट्र से आई एक महिला पर्यटक ने कहा, "वो पहली बार शिमला विजिट कर रही हैं. यहां स्नोफॉल देखने का सुखद अहसास मिला. यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा और हम यहां खूब एंजॉय कर रहे हैं".
व्हाइस आइस के बीच क्रिसमस और प्रकृति के अद्भूत नजारे के बीच भला कौन नहीं नये साल का जश्न मनाना पसंद करेगा. यही वजह है कि हिमाचल में बर्फबारी होते ही देश के कई राज्यों से सैलानी शिमला, कुल्लू, मनाली, लाहौल सहित हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं. शिमला की सड़कों पर तो इन दिनों पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है. बर्फबारी देखकर इन पर्यटकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है. व्हाइट आइस के बीच घूमने का सपना सच होने से पर्यटक काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, पर्यटकों के आने से प्रदेश में पर्यटन कारोबारी सहित होटल संचालक गदगद है. होटलों में पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किए गए है. क्रिसमस से पहले बर्फबारी होने से शिमला में आइसलैंड जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. जिसे देखकर पर्यटक काफी एक्साइटेड हैं.
वहीं, दिल्ली से आई मीना जुनेजा ने कहा, "हम पंजाब घूमने जा रहे थे, लेकिन जैसे ही हमें पता चला कि शिमला में बर्फबारी हुई है तो हम यहां चले आए. शिमला में स्नोफॉल देखने में बहुत मजा आया. हमने फैमली के साथ खूब एंजॉय किया".
बिहार की एना शिमला आकर बहुत एक्साइटेड दिखीं. एना ने कहा, "मैं दिल्ली में रहती हूं और दिल्ली से शिमला घूमने आई हूं. यहां स्नोफॉल देखकर बहुत मजा आ रहा है. मेरे लिए ट्रिप बहुत ज्यादा सरप्राइजिंग रहा. जैसे मेरा ड्रीम पूरा हो गया हो. आप शिमला आ रहे हो और आपको बर्फ मिल रही है. हम लक्की हैं कि हमें शिमला में स्नोफॉल देखने का मौका मिला".
ऐसा नहीं है कि शिमला में पर्यटकों को सिर्फ बर्फबारी और प्राकृतिक नजारों का आनंद मिल रहा है, इसके अलावा भी शिमला में इन दिनों विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें रंगारंग कार्यक्रम और हिमाचल की अनूठी संस्कृति से सैलानियों को रूबरू होने का मौका मिल रहा है. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी पर्यटकों के जश्न में कोई खलल न पड़े इसको लेकर हिमाचल पुलिस को सख्त निर्देश दिए है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर हमने नोटिफिकेशन जारी की है. जिसके तहत हिमाचल प्रदेश में जो भी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा है, उसे 24 घंटे खोलने की छूट दी गई है. ताकि हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटकों को किसी भी वक्त खाना आसानी से मिल जाए और उन्हें भूखा न रहना पड़े. वहीं, सीएम ने कहा कि अगर कोई भी पर्यटक थोड़ा बहुत झूम जाता है तो उसे झूमने नहीं देना है. पुलिस को उसको प्यार से रखना है. ये नहीं की उसे हवालात में बंद कर देना है.
ऐसे में अगर क्रिसमस और न्यू ईयर पर अगर आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ यादगार पल बिताना चाहते हैं तो आपके लिए हिमाचल का आना पैसा वसूल ट्रिप साबित होगा.
ये भी पढ़ें: क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पहाड़ों की रानी तैयार, बर्फबारी के बाद शिमला में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम