ऊना: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव नारी से दूल्हा हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव सिंगा में दुल्हन लेने के लिए पहुंचा लेकिन जब लड़की के मायके पहुंचा तो हाथ लगी मायूसी और धोखा.
एक सप्ताह में तय हुई थी शादी
हुआ यूं कि जिला ऊना के ही नारी के युवक की एक बिचौली महिला ने सिंगा में शादी करवाने की बात चलाई और 28 जनवरी की तारीख शादी के लिए तय हुई. बिचौली महिला पर विश्वास कर दूल्हा मंगलवार को बारात लेकर जब सिंगा गांव में पहुंचा तो वहां कोई शादी ही नहीं थी और जब बिचौली महिला से बात की तो दूल्हा पक्ष को कोई जवाब नहीं मिला.
ऐसे में दूल्हा बारात के साथ ग्राम पंचायत में पहुंच गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान पंचायत घर में काफी देर तक जमकर हंगामा हुआ. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि दूल्हे सहित परिवार के सदस्यों को दिखाई गई लड़की की फोटो इस गांव की नहीं है. पंचायत घर सिंगा में जुटी बारातियों की भीड़ की सूचना मिलते ही टाहलीवाल पुलिस मौके पर पहुंची.
बिचौली महिला पर धोखा देने का आरोप
यहां पर लड़के वालों ने बिचौली महिला पर धोखा देने का आरोप लगाया. जानकारी के अनुसार जिला के एक गांव की महिला बिचौली ने ऊना से थोड़ी दूरी पर बसे गांव के एक लड़के की शादी तय करने का प्रस्ताव परिवार वालों को दिया. एक सप्ताह के अंदर ही शादी का दिन भी तय किया गया. शादी के लिए दूल्हे राजा बारात लेकर सिंगा गांव पहुंचे लेकिन बारातियों के लिए गांव में कोई इंतजाम नहीं था. संदेह होने पर बाराती पंचायत प्रधान के पास पहुंचे और यहां पता चला कि गांव में ऐसी कोई शादी ही नहीं है और ना ही ऐसी कोई लड़की इस गांव में है. ग्राम पंचायत सिंगा के प्रधान गुरदेव सिंह ज्ञानी बाबा ने बताया "महिला बिचौली ने लड़के वालों को गुमराह किया गया है. हमारे यहां कोई शादी नहीं है."
ये भी पढ़ें: केरल और असम से हिमाचल पहुंची 5 हजार पौधों की डिमांड, 320 रुपये प्रति किलो बिक रहा ये फल