ETV Bharat / state

हिमाचल में भारी बर्फबारी से 226 सड़कें और 3 एनएच पर यातायात बाधित, स्थानीय और पर्यटकों को रही परेशानी - HIMACHAL MANY ROADS CLOSED

हिमाचल में पिछले दिनों हुई बर्फबारी की वजह से प्रदेश की 226 सड़कें और 3 एनएच बाधित है.

हिमाचल में सड़कें बाधित
हिमाचल में सड़कें बाधित (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 12:41 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, भारी बर्फबारी और सड़कों पर बर्फ जमने से राज्य की कई सड़कों पर यातायात बाधित है. ऐसे में हिमाचल आने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई रूटों को डायवर्ट किया गया है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अभी 226 सड़कें बंद है, जिसमें 3 राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल है.

एक ओर जहां बीते दिनों शिमला सहित पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद से प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं, बर्फबारी के कारण कई सड़कों पर यातायात बाधित है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के आंकड़ों के अनुसार चंबा जिले के पांगी में एक सड़क बंद है. कांगड़ा जिले के भवरना उपमंडल में 4 और शाहपुर उपमंडल में 2 सड़कें बाधित है.

इसके अलावा किन्नौर जिले में 7 सड़कें बाधित हैं. कुल्लू जिले में 25 लड़के और 2 एनएच पर यातायात बाधित है. लाहौल स्पीति जिले में 36 सड़कें बाधित है, जबकि एक एनएच पर गाड़ियों की आवाजाही बंद है. मंडी जिले में 16, शिमला जिले में सबसे ज्यादा 123 रोड बंद है. सिरमौर जिले में 9 और ऊना जिले में 3 रोड बाधित है. इस तरह से देखें तो पूरे प्रदेश में 226 सड़कें और 3 एनएच पर गाड़ियों की आवाजाही बंद है. वहीं, भारी बर्फबारी के कारण प्रदेश में 21 पेयजल परियोजना बाधित है.

ये भी पढ़ें: 'मिनी स्विट्जरलैंड' में मनाइए क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न, हिमाचल में होगा 'जन्नत' का अहसास, यादगार बन जाएगा 'आइसलैंड' का यह ट्रिप!

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, भारी बर्फबारी और सड़कों पर बर्फ जमने से राज्य की कई सड़कों पर यातायात बाधित है. ऐसे में हिमाचल आने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई रूटों को डायवर्ट किया गया है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अभी 226 सड़कें बंद है, जिसमें 3 राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल है.

एक ओर जहां बीते दिनों शिमला सहित पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद से प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं, बर्फबारी के कारण कई सड़कों पर यातायात बाधित है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के आंकड़ों के अनुसार चंबा जिले के पांगी में एक सड़क बंद है. कांगड़ा जिले के भवरना उपमंडल में 4 और शाहपुर उपमंडल में 2 सड़कें बाधित है.

इसके अलावा किन्नौर जिले में 7 सड़कें बाधित हैं. कुल्लू जिले में 25 लड़के और 2 एनएच पर यातायात बाधित है. लाहौल स्पीति जिले में 36 सड़कें बाधित है, जबकि एक एनएच पर गाड़ियों की आवाजाही बंद है. मंडी जिले में 16, शिमला जिले में सबसे ज्यादा 123 रोड बंद है. सिरमौर जिले में 9 और ऊना जिले में 3 रोड बाधित है. इस तरह से देखें तो पूरे प्रदेश में 226 सड़कें और 3 एनएच पर गाड़ियों की आवाजाही बंद है. वहीं, भारी बर्फबारी के कारण प्रदेश में 21 पेयजल परियोजना बाधित है.

ये भी पढ़ें: 'मिनी स्विट्जरलैंड' में मनाइए क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न, हिमाचल में होगा 'जन्नत' का अहसास, यादगार बन जाएगा 'आइसलैंड' का यह ट्रिप!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.