नई दिल्ली: पूरे देश में सर्दी का असर देखा जा रहा है. घने कोहरे और शीतलहर के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इसका असर रेलगाड़ियों पर भी पड़ रहा है. कई ट्रेनें अपने नियत समय से देरी से पहुंच रही हैं. वहीं, कुछ ट्रेनें कैंसिल भी कर दी गई हैं. ऐसे में लोगों को स्टेशन जाने से पहले जानकारी लेना जरूरी हो जाता है. कोहरे और जीरो विजिबिलिटी के चलते ऐसा हो रहा है.
आज बुधवार 25 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से करीब 20 रेलगाड़ियां देरी से चली हैं. जिनमें मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस और दक्षिण एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं. वहीं, 40 से अधिक ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए ट्रेनों के करेंट स्टेट्स देखकर ही स्टेशन जाने की सलाह दी गई है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह 5:30 बजे घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 100 मीटर दर्ज की गई.
जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से देरी से चलने वाली ट्रेनों में मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस, दुर्ग से दिल्ली जाने वाली दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और जबलपुर से दिल्ली जाने वाली जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस शामिल हैं.
करेंट स्टेटस ऐसे करें चेक
भारतीय रेलवे पूछताछ नंबर 139 पर रेलगाड़ियों की स्थिति क्या है, यह कॉल करके जाना जा सकता है. इसके साथ-साथ 139 नंबर पर मैसेज भेजकर भी तत्काल स्थिति जान सकते हैं. इसके अलावा ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर भी जा सकते हैं.
ये ट्रेनें हुईं रद्द
ट्रेन संख्या | ट्रेन |
05437 | गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू |
05438 | प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू |
04246 | जौनपुर जंक्शन-प्रयागराज संगम पैसेंजर |
04245 | प्रयागराज संगम-जौनपुर जंक्शन पैसेंजर |
14231 | प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस |
14232 | बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस |
14235 | वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस |
14236 | बरेली वाराणसी एक्सप्रेस |
07336 | मनुगुरु-बेलगावी स्पेशल |
07335 | बेलगावी-मनुगुरु स्पेशल |
07759 | चित्तपुर सिकंदराबाद स्पेशल |
15709 | मालटा टाउन न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस |
15710 | न्यू जलपाईगुड़ी मालदा टाउन एक्सप्रेस |
05660 | वंगाईचुंगपाओ-सिलचर पैसेंजर |
05659 | सिलचर-वंगाईचुंगपाओ पैसेंजर |
पढ़ें: देश में सर्दी का जबरदस्त 'अटैक', बारिश ने भी दिया साथ, छाया रहेगा कोहरा