मैहर. ग्राम नादन में राजेश नमक युवक अपनी शादी न होने के चलते लंबे समय से पिता से नाराज था. गुरुवार को उसने आक्रोश मे आकर लोहा काटने वाली ग्राइंडर मशीन से पहले अपने पिता पर हमला कर दिया. जैसे-तैसे पिता वहां से जान बचाकर भाग निकला. इसके बाद नशे मे धुत्त युवक ने ग्राइंडर मशीन से खुद को भी काट लिया, जिससे दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई.
शादी न होने से नाराज युवक की भयानक करतूत, पहले पिता और फिर खुद पर चलाई लोहा काटने वाली मशीन - maihar ki khabren
Man attacks father and himself in Maihar : मैहर में शादी न होने से नाराज युवक पर ऐसी सनक सवार हुई कि पहले उसने अपने पिता पर हमला कर दिया और जब पिता बच निकला तो खुद पर ग्राइंडर मशीन मशीन चला ली.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 25, 2024, 10:49 PM IST
इस घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची देहात पुलिस ने घायल अवस्था में पिता पुत्र को मैहर अस्पताल लाया. यहां अस्पताल में दोनों घायलों का उपचार जारी है. जानकारी के मुताबिक युवक शादी न होने के चलते नाराज था, जिसके बाद उसने जमकर नशा किया और फिर इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना पर सीएसपी राजीव पाठक ने कहा, 'ग्राम नादन से एक युवक द्वारा खुद को घायल करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज जारी है. घटना की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे वो बताए जाएंगे.' इसके पहले मैहर जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें शराब पीने के आदी युवक ने पीट-पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी. वारदात के बाद युवक ने पुलिस को सूचना देकर यह बताया था कि उसकी मां की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है.