ETV Bharat / entertainment

WATCH: चिरंजीवी ने PM मोदी संग मनाया पोंगल, वीडियो में दिखी नॉर्थ-साउथ की खूबसूरत झलक - CHIRANJEEVI AND PM MODI

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने पीएम मोदी संग पोंगल सेलिब्रेट किया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Chiranjeevi celebrates pongal with PM Modi
चिरंजीवी ने पीएम मोदी संग पोंगल किया सेलिब्रेट (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 14, 2025, 11:46 AM IST

Updated : Jan 14, 2025, 12:12 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में आज मकर संक्रांति का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है इसे अलग अलग राज्यों में अलग नाम से जाना जाता है. जैसे साउथ इंडिया में इसे पोंगल कहा जाता है. आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक पोंगल का त्यौहार धूमधाम से मनाते हैं. इस बार भी सेलेब्स ने पोंगल धूमधाम से मनाया लेकिन चिरंजीवी का पोंगल सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर हाईलाइटेड है. क्योंकि चिरंजीवी ने इस बार पोंगल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मनाया. जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.

पीएम मोदी ने शेयर की वीडियो

मेगास्टार चिरंजीवी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिल्ली में सेंट्रल मिनिस्टर जी किशन रेड्डी के घर पर पोंगल सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिधु भी शामिल हुईं. पीएम मोदी ने सेलिब्रेशन का वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मैं एक शानदार संक्रांति और पोंगल कार्यक्रम में हिस्सा बना. ये फेस्टिवल आपके लिए सुख और समृद्धि लाए. ऐसे कार्यक्रम हमें हमारे ट्रेडिशन को सेलिब्रेट करने का मौका देते हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम ने लिखा, 'संक्रांति और पोंगल का सेलिब्रेशन शानदार रहा. हमने श्री जी किशन रेड्डी के घर कल्चरल प्रोग्राम का आनंद लिया. मैं आपक सभी को संक्रांति और पोंगल की बधाई देता हूं.

कल्चरल प्रोग्राम की दिखी झलक

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और चिरंजीवी के अलावा पीवी सिंधू, भाजपा नेता जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए. चिरंजीवी और पीएम मोदी ने दीप जलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की वहीं पूजा के बाद सिंगर सुनीता ने परफॉर्मेंस दी और कई कल्चरल प्रोग्राम भी हुए.

क्या है पोंगल?

पोंगल की शुरुआत 14 या 15 जनवरी से होती है जो चार दिन तक चलता है. इस बार पोंगल 14 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगा. यह त्यौहार तमिलनाडू में धूमधाम से मनाया जाता है, इसे साउथ इंडिया के विशेष त्यौहारों में से एक माना जाता है. इसे नॉर्थ इंडिया में मकर संक्रांति, पंजाब में लोहड़ी, गुजरात में उत्तरायण के नाम से जाना जाता है. ये त्यौहार किसानों के लिए बहुत खास है क्योंकि यह नई फसल के आने की खुशी में मनाया जाता है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो चिरंजीवी जल्द ही निर्देशक श्रीकांत ओडेला की फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसके पहले वे 2023 में वाल्टेयर वीरय्या और भोला शंकर में नजर आए थे. उनकी अपकमिंग फिल्मों में विश्वंभरा है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

नई दिल्ली: देशभर में आज मकर संक्रांति का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है इसे अलग अलग राज्यों में अलग नाम से जाना जाता है. जैसे साउथ इंडिया में इसे पोंगल कहा जाता है. आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक पोंगल का त्यौहार धूमधाम से मनाते हैं. इस बार भी सेलेब्स ने पोंगल धूमधाम से मनाया लेकिन चिरंजीवी का पोंगल सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर हाईलाइटेड है. क्योंकि चिरंजीवी ने इस बार पोंगल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मनाया. जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.

पीएम मोदी ने शेयर की वीडियो

मेगास्टार चिरंजीवी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिल्ली में सेंट्रल मिनिस्टर जी किशन रेड्डी के घर पर पोंगल सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिधु भी शामिल हुईं. पीएम मोदी ने सेलिब्रेशन का वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मैं एक शानदार संक्रांति और पोंगल कार्यक्रम में हिस्सा बना. ये फेस्टिवल आपके लिए सुख और समृद्धि लाए. ऐसे कार्यक्रम हमें हमारे ट्रेडिशन को सेलिब्रेट करने का मौका देते हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम ने लिखा, 'संक्रांति और पोंगल का सेलिब्रेशन शानदार रहा. हमने श्री जी किशन रेड्डी के घर कल्चरल प्रोग्राम का आनंद लिया. मैं आपक सभी को संक्रांति और पोंगल की बधाई देता हूं.

कल्चरल प्रोग्राम की दिखी झलक

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और चिरंजीवी के अलावा पीवी सिंधू, भाजपा नेता जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए. चिरंजीवी और पीएम मोदी ने दीप जलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की वहीं पूजा के बाद सिंगर सुनीता ने परफॉर्मेंस दी और कई कल्चरल प्रोग्राम भी हुए.

क्या है पोंगल?

पोंगल की शुरुआत 14 या 15 जनवरी से होती है जो चार दिन तक चलता है. इस बार पोंगल 14 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगा. यह त्यौहार तमिलनाडू में धूमधाम से मनाया जाता है, इसे साउथ इंडिया के विशेष त्यौहारों में से एक माना जाता है. इसे नॉर्थ इंडिया में मकर संक्रांति, पंजाब में लोहड़ी, गुजरात में उत्तरायण के नाम से जाना जाता है. ये त्यौहार किसानों के लिए बहुत खास है क्योंकि यह नई फसल के आने की खुशी में मनाया जाता है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो चिरंजीवी जल्द ही निर्देशक श्रीकांत ओडेला की फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसके पहले वे 2023 में वाल्टेयर वीरय्या और भोला शंकर में नजर आए थे. उनकी अपकमिंग फिल्मों में विश्वंभरा है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 14, 2025, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.