नई दिल्ली: देशभर में आज मकर संक्रांति का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है इसे अलग अलग राज्यों में अलग नाम से जाना जाता है. जैसे साउथ इंडिया में इसे पोंगल कहा जाता है. आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक पोंगल का त्यौहार धूमधाम से मनाते हैं. इस बार भी सेलेब्स ने पोंगल धूमधाम से मनाया लेकिन चिरंजीवी का पोंगल सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर हाईलाइटेड है. क्योंकि चिरंजीवी ने इस बार पोंगल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मनाया. जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.
पीएम मोदी ने शेयर की वीडियो
मेगास्टार चिरंजीवी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिल्ली में सेंट्रल मिनिस्टर जी किशन रेड्डी के घर पर पोंगल सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिधु भी शामिल हुईं. पीएम मोदी ने सेलिब्रेशन का वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मैं एक शानदार संक्रांति और पोंगल कार्यक्रम में हिस्सा बना. ये फेस्टिवल आपके लिए सुख और समृद्धि लाए. ऐसे कार्यक्रम हमें हमारे ट्रेडिशन को सेलिब्रेट करने का मौका देते हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम ने लिखा, 'संक्रांति और पोंगल का सेलिब्रेशन शानदार रहा. हमने श्री जी किशन रेड्डी के घर कल्चरल प्रोग्राम का आनंद लिया. मैं आपक सभी को संक्रांति और पोंगल की बधाई देता हूं.
Yesterday, I took part in a very memorable Sankranti and Pongal programme. May this festival strengthen the bonds of togetherness, bring prosperity and inspire us to celebrate our cultural traditions with joy and gratitude. pic.twitter.com/TlMvbbWLN5
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2025
कल्चरल प्रोग्राम की दिखी झलक
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और चिरंजीवी के अलावा पीवी सिंधू, भाजपा नेता जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए. चिरंजीवी और पीएम मोदी ने दीप जलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की वहीं पूजा के बाद सिंगर सुनीता ने परफॉर्मेंस दी और कई कल्चरल प्रोग्राम भी हुए.
Attended Sankranti and Pongal celebrations at the residence of my ministerial colleague, Shri G. Kishan Reddy Garu. Also witnessed an excellent cultural programme.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2025
People across India celebrate Sankranti and Pongal with great fervour. It is a celebration of gratitude, abundance… pic.twitter.com/avPKmFP1oU
क्या है पोंगल?
पोंगल की शुरुआत 14 या 15 जनवरी से होती है जो चार दिन तक चलता है. इस बार पोंगल 14 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगा. यह त्यौहार तमिलनाडू में धूमधाम से मनाया जाता है, इसे साउथ इंडिया के विशेष त्यौहारों में से एक माना जाता है. इसे नॉर्थ इंडिया में मकर संक्रांति, पंजाब में लोहड़ी, गुजरात में उत्तरायण के नाम से जाना जाता है. ये त्यौहार किसानों के लिए बहुत खास है क्योंकि यह नई फसल के आने की खुशी में मनाया जाता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो चिरंजीवी जल्द ही निर्देशक श्रीकांत ओडेला की फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसके पहले वे 2023 में वाल्टेयर वीरय्या और भोला शंकर में नजर आए थे. उनकी अपकमिंग फिल्मों में विश्वंभरा है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.