नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर दो के डी ब्लॉक में अज्ञात कार चालक ने टक्कर मारकर बाइक सवार युवकों को घायल कर दिया. घायलों का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. घायल बाइक सवार गाजियाबाद के प्रताप विहार निवासी सत्यम राज की शिकायत पर फेज वन पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ के खिलाफ संबंधित धाराओं में रविवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी चालक और वाहन की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.
अवैध निर्माण करने के मामले में चार पर मुकदमा दर्ज
नोएडा प्राधिकरण की अर्जित और कब्जा प्राप्त भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में तीन नामजद सहित कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ फेज तीन थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा वर्क सर्किल के अवर अभियंता नवीन कुमार की ओर से दर्ज कराया गया है. पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है . शिकायत में नवीन कुमार ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र मामूरा गांव की अर्जित व कब्जा प्राप्त भूमि खसरा संख्या 17 व 24 पर नरेश कुमार चौहान और महिपाल सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है. वहीं खसरा संख्या 219 में गोलू नामक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण और अवैध निर्माण किया जा रहा है. सभी आरोपी मामूरा गांव के ही रहने वाले हैं. इस मामले में नरेश कुमार चौहान, महिपाल और गोलू सहित कई अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पूर्व में भी अतिक्रमण के आरोप में गांव के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है.