बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में पशुपालक हत्याकांड के आरोपी के घर पहुंचा बुलडोजर, कुर्की से पहले किया सरेंडर - MURDER CASE IN BHAGALPUR

भागलपुर के चर्चित पशुपालक हत्याकांड में मुख्य आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया है. कुर्की करने बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस को देख बिलखती रही गर्भवती पत्नी.

murder case in Bhagalpur
भागलपुर पशुपालक हत्याकांड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2025, 8:14 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले स्थित बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत 2020 में हुए चर्चित पशुपालक हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है. हत्या के मुख्य आरोपी प्रमोद यादव के घर पर शनिवार को पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची थी. जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की. जिसमें बर्तन, चूल्हा समेत अन्य सामान शामिल थे, सभी को थाना पहुंचाया गया.

आरोपी ने किया आत्मसमर्पण: इस दौरान आरोपी के परिजनों ने विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने पुलिस और प्रशासन से कई बार बहस भी की. हांलांकि मौके पर मौजूद सिटी डीएसपी अजय कुमार ने समझदारी से परिजनों को शांत किया. इसी बीच आरोपी प्रमोद यादव ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.

भागलपुर पशुपालक हत्याकांड (ETV Bharat)

कुर्की जब्ती के लिए पुलिस की कार्रवाई: सिटी डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी और कुर्की जब्ती के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान परिजनों ने सूचना दी कि प्रमोद यादव ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है. सत्यापन के बाद पुलिस ने विधि सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है.

"पशुपालक हत्याकांड में हत्या के मुख्य आरोपी प्रमोद यादव के घर पर शनिवार को पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची थी. जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की. वहीं परिजनों ने सूचना दी कि प्रमोद यादव ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है."-अजय कुमार, सिटी डीएसपी, भागलपुर

परिजनों ने लगाए आरोप: प्रमोद यादव के परिजन सुमित कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच डेढ़ साल से कर रही थी. बिना जांच पूरी किए कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि प्रमोद निर्दोष है और उसे इस मामले में फंसाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है.

"प्रमोद यादव के फंसाया जा रहा है, वो निर्दोष है.पुलिस द्वारा बिना जांच पूरी किए कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है."-सुमित कुमार, आरोपी के परिजन

क्या था मामला?: साल 2020 में 23 सितंबर को दोपहर में पशुपालक प्रदीप यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने प्रदीप यादव को सीमेंट के पाट पर पटककर गला रेत दिया था. महज साढ़े चार कट्ठा जमीन के विवाद में यह घटना हुई थी. पुलिस जांच में मुख्य आरोपी के रूप में प्रमोद यादव का नाम सामने आया था.

पढ़ें-कॉन्स्टेबल पत्नी समेत 4 लोगों की हत्या के बाद शख्स ने की खुदकुशी, भागलपुर पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर से 5 शव बरामद - MURDER IN BHAGALPUR - MURDER IN BHAGALPUR

ABOUT THE AUTHOR

...view details