भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले स्थित बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत 2020 में हुए चर्चित पशुपालक हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है. हत्या के मुख्य आरोपी प्रमोद यादव के घर पर शनिवार को पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची थी. जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की. जिसमें बर्तन, चूल्हा समेत अन्य सामान शामिल थे, सभी को थाना पहुंचाया गया.
आरोपी ने किया आत्मसमर्पण: इस दौरान आरोपी के परिजनों ने विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने पुलिस और प्रशासन से कई बार बहस भी की. हांलांकि मौके पर मौजूद सिटी डीएसपी अजय कुमार ने समझदारी से परिजनों को शांत किया. इसी बीच आरोपी प्रमोद यादव ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.
कुर्की जब्ती के लिए पुलिस की कार्रवाई: सिटी डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी और कुर्की जब्ती के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान परिजनों ने सूचना दी कि प्रमोद यादव ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है. सत्यापन के बाद पुलिस ने विधि सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है.
"पशुपालक हत्याकांड में हत्या के मुख्य आरोपी प्रमोद यादव के घर पर शनिवार को पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची थी. जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की. वहीं परिजनों ने सूचना दी कि प्रमोद यादव ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है."-अजय कुमार, सिटी डीएसपी, भागलपुर