मैहर:पन्ना जिले से जीजा-साले मैहर में जमीन खरीदने के उद्दश्य से पहुंचे. लेकिन जमीन दिखाने वालों ने ही कट्टे के दम पर जीजा-साले का कार से अपहरण कर लिया. इसके बाद अपहर्ताओं ने दोनों के साथ लूटपाट की. वारदात बुधवार देर रात की है. पुलिस के अनुसार बदमाशों ने जीजा-साले का उन्हीं की कार से अपहरण किया. इसके बाद बदमाश उन्हें अमरपाटन ले गए, वहां पर मारपीट की गई.
मैहर में जमीन खरीदने पहुंचे जीजा-साले का अपहरण, कार में डालकर 3 जिलों में घुमाया - MAIHAR KIDNAPPING CASE
मैहर जिले में बदमाशों ने जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर दो लोगों का अपहरण कर लिया. लूटपाट कर छोड़ा.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 20, 2024, 5:19 PM IST
ये बदमाश वाहन को सीधा अमरपाटन से सतना जिला पार करते हुए पन्ना जिले के अमानगंज पहुंचे, जहां उनके पास नगद रखे 30 हजार रुपए, मोबाइल, सोने की अंगूठी व गले की चैन लूट ली. सूचना मिलने के बाद मैहर, पन्ना और सतना की पुलिस सक्रिय हुई. मैहर जिले के अमरपाटन थाने में मामला दर्ज किया गया है. पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. आसपास के ग्रामीणों से पुलिस ने पूछताछ की लेकिन बदमाशों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला.
- इंस्टाग्राम पर पराये मर्द से करती थी प्यार, बात करने से मना किया तो आशिक ने पति से साथ किया कांड
- बैतूल में सर्राफा व्यापारी का अपहरण, वीडियो देख हो जाएंगे दंग
अपहरण कांड में 2 करोड़ की फिरौती की बात भी सामने आई
इस मामले में मैहर एसपी सुधीर अग्रवालका कहना है "तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इस अपहरण कांड में 2 करोड़ की फिरौती का मामला भी सामने आया है, इसको लेकर भी जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा." वहीं, अमरपाटन पुलिस की एक टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है. मैहर पुलिस ने पन्ना पुलिस के साथ ही सतना पुलिस से भी मदद मांगी है.