नई दिल्ली:अयोध्या में होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में खुशी का माहौल है. अयोध्या से लेकर विदेशों तक राम नाम की गूंज सुनने को मिल रहा है. दिल्ली में भी इन दिनों रामभक्ति का माहौल बना हुआ है. कही शोभायात्रा, तो कही भंडारे और भजन-कीर्तन के साथ-साथ विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. इसी कड़ी में रोहिणी सेक्टर 21 में आज बड़े स्तर हवन किया जा रहा है. हवन की ग्यारह कुंड बनाए गए हैं. इस महायज्ञ में शामिल होने के लिए दूर-दूर लोग पहुँच रहे है. साथ ही इस महायज्ञ में बड़ी संख्या में साधु संत भी शामिल हुए.
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रोहिणी में रामभक्तों का महायज्ञ, ग्यारह कुंडों में भक्तों ने दी आहुति - रोहिणी में रामभक्तों का महायज्ञ
Ram Mandir Pran Pratistha: राम लला आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, रामभक्तों का यह भाव सार्थक होने जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में पूजा-अर्चना और खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. रामलला के विराजमान होने से पहले इस तरह का भक्तिभाव मन को प्रफुल्लित कर रहा है.
Published : Jan 21, 2024, 8:01 PM IST
महायज्ञ के दौरान पूरा इलाका भगवान राम के जयकारों से गूंज उठा. साथ सब कुछ भगवामय नजर आया. सभी लोग राम नाम के पटके गले में डाले और जय श्री राम जयघोष लगाते हुए दिखाई दिए. इसके अलावा भगवान श्रीराम और हनुमान जी की झांकी भी प्रदर्शित की गई, जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हर व्यक्ति तो शामिल नहीं हो सकता, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा की खुशी हर रामभक्त के मन में देखने को मिल रही है. ये ऐसा सौभाग्य का समय है, जिसमें हर रामभक्त शामिल हो रहा है. अयोध्या से लेकर पूरे देश में हर कोई तरह-तरह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटा है. रामलला के विराजमान होने से पहले इस तरह का भक्तिभाव और खुशी देखने को मिल रही है.
- ये भी पढ़ें:गृहमंत्री अमित शाह बिरला मंदिर में करेंगे पूजा, वहीं से देखेंगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
रोहिणी में निकाली गई शोभा यात्रा: रोहिणी में आज एकविशाल शोभा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा के दौरान रामायण के विभिन्न किरदार के चरित्र का वर्णन कर झांकियां निकाली गई. इस दौरान स्कूली छात्रों द्वारा बैंड की प्रस्तुति भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही. इस शोभा यात्रा के दौरान महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी नाचते गाते हुए नजर आए. अयोध्या में राम लला के विराजमान का इंतजार पूरा देश बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है. ऐसे में राजधानी में 22 जनवरी से पहले लोगों की भक्ति और आस्था का एक अनोखा संगम देखने को मिल रहा है.