नई दिल्ली: दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. नए साल के पहले दिन दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नाम पत्र लिखा है. उन्हें नए साल की शुभकामनाएं देने के साथ ही गुजारिश की है कि वह नए साल में झूठ नहीं बोलने का संकल्प लें.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने अरविंद केजरीवाल को स्वस्थ रहने की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही आम आदमी पार्टी के मुखिया होने के नाते उन्हें नए साल में पांच संकल्प लेने की भी अपील की है. अपने पत्र में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने उन संकल्पों का भी जिक्र किया है. इन संकल्पों में उन्होंने दिल्ली की महिलाओं बुजुर्गों, आम जनता से झूठे वादे नहीं करने की की बात कही है. साथ ही अपने बच्चों की झूठी कसम वह न खाएं, इसका भी जिक्र किया है. दिल्ली वालों से शराब के प्रोत्साहन के लिए वे माफी मांगे, इसका भी जिक्र प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने केजरीवाल से किया है.
यमुना मैया को स्वच्छ बनाने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार ने झूठे वादे किए थे उसके लिए भी क्षमा मांगने की बात लिखी है. पत्र के अंत मे देश विरोधी ताकतों से आम आदमी पार्टी चंदा लेना बंद कर दें, इसको भी अंतिम संकल्प के रूप में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है. आगे उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह इन संकल्पों के साथ नए साल में अपनी जीवन को सार्थक बनाएंगे.
बता दें कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चरम पर है. सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली की जनता से जो भी चुनावी वादे करती हैं कांग्रेस व बीजेपी उसको गलत साबित करने में जुट जाती है. आम आदमी पार्टी ने चुनाव को देखते हुए महिला सम्मान योजना, पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना, संजीवनी योजना, अंबेडकर छात्रवृत्ति जैसी कई घोषणाएं की है तो वहीं अन्य राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा पहले की घोषणाओं को फ्लॉप बताकर उन्हें नीचा दिखाने का मौका नहीं चूकती है.
ये भी पढ़ेंः BJP-AAP में छिड़ा पोस्टर वॉर, वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को बताया 'चुनावी हिंदू'
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस नेताओं पर AAP के आरोपों पर बीजेपी ने ली चुटकी, जानिए वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा?