ETV Bharat / state

New Year Celebration: दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया नया साल, मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े भक्त - NEW YEAR 2025

नए साल के मौके पर दिल्ली के मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ जुटी. वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शुभकामनाएं दी.

कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में जुटे भक्त
कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में जुटे भक्त (ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 1, 2025, 10:21 AM IST

Updated : Jan 1, 2025, 2:25 PM IST

नई दिल्ली: अनगिनत खट्टी मीठी यादों के साथ साल 2024 समाप्त हुआ और साल 2025 का आगाज हो गया. दिल्ली में बुधवार को नए साल के अवसर पर यहां के प्रमुख मंदिर जैसे कालकाजी, झंडेवालान मंदिर, छतरपुर मंदिर और कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सालासर बालाजी के दर्शन करने जाएंगे.

वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट के माध्यम से लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, 'सभी देशवासियों को नववर्ष 2025 की मंगलमय शुभकामनाएं. प्रभु से प्रार्थना है कि इस नए साल में आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों, जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे. हर्ष और उल्लास से भरा यह वर्ष सभी के लिए शुभ हो.

इससे पहले मंगलवार को लोगों ने नए साल की पूर्व संध्या पर जगह-जगह जश्न मनाया. इस दौरान दिल्ली के प्रमुख क्लब और रेस्टोरेंट्स में बड़ी संख्या में लोग जुटे और रात के बारह बजने पर नए साल का स्वागत किया. वहीं मंगलवार शाम को भी बंगला साहिब गुरुद्वारा, कालकाजी मंदिर व कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों पर भक्तों का तांता लगा रहा.

इन जगहों पर रही भारी भीड़: ऐतिहासिक स्थलों पर लोगों की भीड़ देखी गई, जिनमें लाल किला, पुराना किला, हुमायूं का मकबरा और कुतुब मीनार प्रमुख रूप से शामिल रहा. उधर नए साल के पहले दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. यहां के प्रमुख स्थानों पर करीब 19 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे.

पुलिस कमिश्नर ने दी शुभकामनाएं: वहीं दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे, जहां उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. उनके साथ स्पेशल सीपी लाइन ऑर्डर रविंद्र यादव, पूर्वी दिल्ली के डीसीपी एडिशनल डीसीपी और ट्रैफिक पुलिस डीसीपी भी मौजूद रहे, जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें-

नए साल पर लोगों को बड़ी राहत, कंपनियों ने घटाए गैस सिलेंडर के दाम, जानें लेटेस्ट रेट

देशभर में नव वर्ष की धूम, पिकनिक स्पॉट से लेकर धार्मिक स्थलों पर उमड़े लोग

YEAR ENDER 2024: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों का दायरा बढ़ने से लेकर DTC कर्मचारियों का विरोध, फिर परिवहन मंत्री का इस्तीफा, जानिए सब

नई दिल्ली: अनगिनत खट्टी मीठी यादों के साथ साल 2024 समाप्त हुआ और साल 2025 का आगाज हो गया. दिल्ली में बुधवार को नए साल के अवसर पर यहां के प्रमुख मंदिर जैसे कालकाजी, झंडेवालान मंदिर, छतरपुर मंदिर और कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सालासर बालाजी के दर्शन करने जाएंगे.

वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट के माध्यम से लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, 'सभी देशवासियों को नववर्ष 2025 की मंगलमय शुभकामनाएं. प्रभु से प्रार्थना है कि इस नए साल में आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों, जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे. हर्ष और उल्लास से भरा यह वर्ष सभी के लिए शुभ हो.

इससे पहले मंगलवार को लोगों ने नए साल की पूर्व संध्या पर जगह-जगह जश्न मनाया. इस दौरान दिल्ली के प्रमुख क्लब और रेस्टोरेंट्स में बड़ी संख्या में लोग जुटे और रात के बारह बजने पर नए साल का स्वागत किया. वहीं मंगलवार शाम को भी बंगला साहिब गुरुद्वारा, कालकाजी मंदिर व कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों पर भक्तों का तांता लगा रहा.

इन जगहों पर रही भारी भीड़: ऐतिहासिक स्थलों पर लोगों की भीड़ देखी गई, जिनमें लाल किला, पुराना किला, हुमायूं का मकबरा और कुतुब मीनार प्रमुख रूप से शामिल रहा. उधर नए साल के पहले दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. यहां के प्रमुख स्थानों पर करीब 19 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे.

पुलिस कमिश्नर ने दी शुभकामनाएं: वहीं दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे, जहां उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. उनके साथ स्पेशल सीपी लाइन ऑर्डर रविंद्र यादव, पूर्वी दिल्ली के डीसीपी एडिशनल डीसीपी और ट्रैफिक पुलिस डीसीपी भी मौजूद रहे, जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें-

नए साल पर लोगों को बड़ी राहत, कंपनियों ने घटाए गैस सिलेंडर के दाम, जानें लेटेस्ट रेट

देशभर में नव वर्ष की धूम, पिकनिक स्पॉट से लेकर धार्मिक स्थलों पर उमड़े लोग

YEAR ENDER 2024: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों का दायरा बढ़ने से लेकर DTC कर्मचारियों का विरोध, फिर परिवहन मंत्री का इस्तीफा, जानिए सब

Last Updated : Jan 1, 2025, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.