नई दिल्ली: बेंगलुरु में अतुल सुभाष आत्महत्या के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था, जिसके बाद देशभर से ऐसे कई अन्य मामले सामने आए. एक मामला दिल्ली के मॉडल टाउन थाना इलाके से भी सामने आया है, जहां 39 वर्षीय व्यक्ति ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. व्यक्ति की पहचान पुनीत खुराना के रूप में हुई है.
बताया गया कि आठ साल पहले पुनीत की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच में विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसकी पत्नी दो साल पहले अपने पिता के घर चली गई थी. इस बीच दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का केस भी दायर कर लिया था. हालांकि इन बातों को लेकर पुनीत तनाव में था. आरोप है कि पुनीत की पत्नी के घरवालों ने तलाक न देने, पुनीत को जेल भिजवाने व सड़क पर लाने की धमकी दी थी, जिससे चलते पुनीत ने ऐसा कदम उठाया.
Delhi | Yesterday at 4.18 PM, information regarding suicide was received. On reaching the spot, one Puneet Khurana age 40 years was found lying on the bed in an irresponsive state with a ligature mark over his neck, who had committed suicide by hanging. He was shifted to BJRM…
— ANI (@ANI) January 1, 2025
पुलिस ने कब्जे में लिया मोबाइल: यह भी सामने आया है कि पुनीत खुराना ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया था. साथ ही पुनीत और उसकी पत्नी के बीच बातचीत का ऑडियो के सामने आने की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-