ETV Bharat / state

दिल्ली में अतुल सुभाष जैसी घटना!,आत्महत्या से पहले बनाये गए वीडियो की जांच शुरू - ATUL SUBHASH LIKE CASE IN DELHI

तलाक और घरेलू विवाद को बताई वजह, पुलिस ने वीडियो की नहीं की है आधिकारिक पुष्टि.

दिल्ली में परेशान होकर व्यक्ति ने की आत्महत्या
दिल्ली में परेशान होकर व्यक्ति ने की आत्महत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 1, 2025, 12:18 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 7:21 PM IST

नई दिल्ली: बेंगलुरु में अतुल सुभाष आत्महत्या के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था, जिसके बाद देशभर से ऐसे कई अन्य मामले सामने आए. एक मामला दिल्ली के मॉडल टाउन थाना इलाके से भी सामने आया है, जहां 39 वर्षीय व्यक्ति ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. व्यक्ति की पहचान पुनीत खुराना के रूप में हुई है.

बताया गया कि आठ साल पहले पुनीत की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच में विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसकी पत्नी दो साल पहले अपने पिता के घर चली गई थी. इस बीच दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का केस भी दायर कर लिया था. हालांकि इन बातों को लेकर पुनीत तनाव में था. आरोप है कि पुनीत की पत्नी के घरवालों ने तलाक न देने, पुनीत को जेल भिजवाने व सड़क पर लाने की धमकी दी थी, जिससे चलते पुनीत ने ऐसा कदम उठाया.

पुलिस ने कब्जे में लिया मोबाइल: यह भी सामने आया है कि पुनीत खुराना ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया था. साथ ही पुनीत और उसकी पत्नी के बीच बातचीत का ऑडियो के सामने आने की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: बेंगलुरु में अतुल सुभाष आत्महत्या के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था, जिसके बाद देशभर से ऐसे कई अन्य मामले सामने आए. एक मामला दिल्ली के मॉडल टाउन थाना इलाके से भी सामने आया है, जहां 39 वर्षीय व्यक्ति ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. व्यक्ति की पहचान पुनीत खुराना के रूप में हुई है.

बताया गया कि आठ साल पहले पुनीत की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच में विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसकी पत्नी दो साल पहले अपने पिता के घर चली गई थी. इस बीच दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का केस भी दायर कर लिया था. हालांकि इन बातों को लेकर पुनीत तनाव में था. आरोप है कि पुनीत की पत्नी के घरवालों ने तलाक न देने, पुनीत को जेल भिजवाने व सड़क पर लाने की धमकी दी थी, जिससे चलते पुनीत ने ऐसा कदम उठाया.

पुलिस ने कब्जे में लिया मोबाइल: यह भी सामने आया है कि पुनीत खुराना ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया था. साथ ही पुनीत और उसकी पत्नी के बीच बातचीत का ऑडियो के सामने आने की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 1, 2025, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.