नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत को एक चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं और पूछा है कि क्या आरएसएस इन गतिविधियों का समर्थन करती है?
मोहन भागवत से मांगा जवाब:
1. केजरीवाल ने पूछा, "बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया, क्या आरएसएस उसका समर्थन करती है?"
2. आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता खुलेआम पैसे बांट रहे हैं. इस पर पूछा, "क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है?"
3. केजरीवाल ने कहा कि बड़े पैमाने पर दलित और पूर्वांचलियों के वोट काटे जा रहे हैं. उन्होंने पूछा, "क्या आरएसएस को लगता है कि यह लोकतंत्र के लिए सही है?"
4. केजरीवाल ने सवाल किया, "क्या आरएसएस को नहीं लगता कि बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर कर रही है?"
अरविंद केजरीवाल के इन सवालों ने राजनीतिक माहौल को तूल दे दिया है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पहले से चल रही तनातनी अब और बढ़ने की संभावना है. बीजेपी की तरफ से इस चिट्ठी पर प्रतिक्रिया आ गई है.
विशेषज्ञों का मानना है कि यह चिट्ठी आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए एक सियासी चाल हो सकती है. इससे आम आदमी पार्टी को बीजेपी के खिलाफ दलित और पूर्वांचलियों के वोटरों का समर्थन मिल सकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि मोहन भागवत या आरएसएस इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.
Delhi: On AAP convenor Arvind Kejriwal's letter to RSS chief Mohan Bhagwat, BJP National General Secretary Dushyant Kumar Gautam says, " those who haven’t done any work for 10-12 years are now trying to divert attention by using such tactics..." pic.twitter.com/3xVygV1mic
— IANS (@ians_india) January 1, 2025
बीजेपी ने इसका जवाब दिया है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल कि ओर से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखे पत्र पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा:
'जिन्होंने 10-12 साल तक कोई काम नहीं किया, वे अब इस तरह के हथकंडे अपनाकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम
कांग्रेस की ओर से भी बयान आया है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल कि ओर से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखे गए पत्र पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा,
#WATCH | On the letter written by AAP Convenor Arvind Kejriwal to RSS Chief Mohan Bhagwat, Delhi Congress President Devendra Yadav, says " ...the things that have been said and the issues that have been raised are true but arvind kejriwal should also look into his own conscience… pic.twitter.com/HlUa2YDC6o
— ANI (@ANI) January 1, 2025
"...जो बातें कही गई हैं और जो मुद्दे उठाए गए हैं, वे सच हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल को अपनी अंतरात्मा में भी झांकना चाहिए क्योंकि वह जो राजनीति कर रहे हैं, वह झूठे वादे करने, झूठी गारंटी देने और लोगों को धोखा देने की है, उन्हें अपनी अंतरात्मा में झांकना चाहिए. दिल्ली में चल रही विभाजनकारी राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है..." दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल कि ओर से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखे गए पत्र पर नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित कहते हैं, "...उन्होंने हमेशा आरएसएस को अपने साथ खड़ा और समर्थन करते देखा है. सभी जानते हैं कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के दौरान आरएसएस ने ही पूरा आयोजन किया था. इसलिए जब किसी को लगता है कि उसके अपने ही उसे धोखा दे रहे हैं, जैसे उन्हें लगता है कि आरएसएस उन्हें धोखा दे रहा है या उनका विरोध कर रहा है, तो उन्होंने यह पत्र लिखा..."
Delhi: On AAP convenor Arvind Kejriwal's letter to RSS chief Mohan Bhagwat, Congress candidate from New Delhi Assembly, Sandeep Dikshit says, " ...they have always seen the rss standing with them and supporting them. everyone knows that during the india against corruption… pic.twitter.com/O3veHvsjIv
— IANS (@ians_india) January 1, 2025