ETV Bharat / state

नोएडा में नए साल के जश्न पर पुलिस का चप्पे-चप्पे पर पहरा, भूलकर भी न करें ऐसा काम - NOIDA POLICE ALERT

नए साल के जश्न के मौके पर नोएडा में पुलिसकर्मियों की पूरे शहर पर रहेगी नजर, भीड़ वाले एरिया में ड्रोन से निगरानी

नए साल के जश्न पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा
नए साल के जश्न पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 29, 2024, 10:30 PM IST

Updated : Dec 29, 2024, 10:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नए साल को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी रखेगी. वहीं, सीमावर्ती राज्य और जिलों के बॉर्डर पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. हमेशा विवादों में रहने वाले जीआईपी मॉल के गार्डन गैलेरिया में अंदर और बाहर करीब ढाई सौ पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे. साथ ही महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है. यह जानकारी एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र द्वारा ईटीवी को दी गई. उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले स्थान पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी.

1 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियान: नए साल को लेकर नोएडा पुलिस द्वारा बनाई गई रणनीति के संबंध में एडिशनल डीसीपी ने बताया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील स्पोर्ट को चिन्हित किया गया है. शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी, इसके साथ ही सामाजिक सौहार्द किसी के द्वारा ना बिगड़ जाए इसके लिए सोशल मीडिया पर भी सर्विलांस और साइबर टीम द्वारा निगरानी की जाएगी.

नए साल के जश्न पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा (etv bharat)

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में बने मॉल और पब/बार में लाखों लोगों की भीड़ आने की संभावना है, जिसको लेकर प्राइवेट कैब और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. वहीं, अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग ना हो इसके लिए फायर टेंडर और क्रेन की व्यवस्था की गई है. नशे की हालत में किसी को भी वाहन चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे वाहन चालक जो पार्टी करने के बाद शराब के नशे में हो और अपने गंतव्य तक नहीं जा सकते हैं, उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से भेजने का काम किया जाएगा.

पुलिस हेल्प डेस्क बनाया गया: एडीसीपी नोएडा ने बताया कि आम जनता की सहूलियत के लिए सभी महत्वपूर्ण माल और गार्डन गैलेरिया के अंदर अस्थाई रूप से पुलिस हेल्प डेस्क बनाया गया है, ताकि लोग आसानी से पुलिस से मदद ले सके. पार्किंग एरिया के साथ ही भीड़ भाड़ क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिसकर्मियों द्वारा निगरानी रखी जाएगी. अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जाएगी.

बॉर्डर एरिया से कोई भी संदिग्ध जनपद में प्रवेश न कर सके, इसके लिए सभी बॉर्डर पर बैरियर लगाकर वाहनों की सघन रूप से चेकिंग की जा रही है. वहीं, पड़ोसी जनपद और राज्यों से समन्वय स्थापित कर संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिनके द्वारा भी सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी के नेतृत्व में पुलिस टीम काम करेगी.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली/नोएडा: नए साल को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी रखेगी. वहीं, सीमावर्ती राज्य और जिलों के बॉर्डर पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. हमेशा विवादों में रहने वाले जीआईपी मॉल के गार्डन गैलेरिया में अंदर और बाहर करीब ढाई सौ पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे. साथ ही महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है. यह जानकारी एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र द्वारा ईटीवी को दी गई. उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले स्थान पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी.

1 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियान: नए साल को लेकर नोएडा पुलिस द्वारा बनाई गई रणनीति के संबंध में एडिशनल डीसीपी ने बताया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील स्पोर्ट को चिन्हित किया गया है. शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी, इसके साथ ही सामाजिक सौहार्द किसी के द्वारा ना बिगड़ जाए इसके लिए सोशल मीडिया पर भी सर्विलांस और साइबर टीम द्वारा निगरानी की जाएगी.

नए साल के जश्न पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा (etv bharat)

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में बने मॉल और पब/बार में लाखों लोगों की भीड़ आने की संभावना है, जिसको लेकर प्राइवेट कैब और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. वहीं, अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग ना हो इसके लिए फायर टेंडर और क्रेन की व्यवस्था की गई है. नशे की हालत में किसी को भी वाहन चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे वाहन चालक जो पार्टी करने के बाद शराब के नशे में हो और अपने गंतव्य तक नहीं जा सकते हैं, उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से भेजने का काम किया जाएगा.

पुलिस हेल्प डेस्क बनाया गया: एडीसीपी नोएडा ने बताया कि आम जनता की सहूलियत के लिए सभी महत्वपूर्ण माल और गार्डन गैलेरिया के अंदर अस्थाई रूप से पुलिस हेल्प डेस्क बनाया गया है, ताकि लोग आसानी से पुलिस से मदद ले सके. पार्किंग एरिया के साथ ही भीड़ भाड़ क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिसकर्मियों द्वारा निगरानी रखी जाएगी. अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जाएगी.

बॉर्डर एरिया से कोई भी संदिग्ध जनपद में प्रवेश न कर सके, इसके लिए सभी बॉर्डर पर बैरियर लगाकर वाहनों की सघन रूप से चेकिंग की जा रही है. वहीं, पड़ोसी जनपद और राज्यों से समन्वय स्थापित कर संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिनके द्वारा भी सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी के नेतृत्व में पुलिस टीम काम करेगी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 29, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.