नई दिल्ली/गाजियाबाद /नोएडा: गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोकशी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया. यह घटना 31 दिसंबर 2024 को थाना निवाड़ी क्षेत्र में हुई. पुलिस ने निवाड़ी की ओर एक बाइक शोरूम से लगभग 100 मीटर पहले जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन किया. इस दौरान तीन लोगों को गोकशी की योजना बनाते हुए देखा गया. पुलिस ने जब इन संदिग्धों को घेरने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की.
जवाब में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक घायल हो गया. पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान बिलाल (20) और मोनिस (19) के रूप में हुई है, जो दोनों डासना, थाना वेव सिटी गाजियाबाद के निवासी हैं. तीसरा आरोपी शानू अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.
- ये भी पढ़ें:
- अर्जुन अवार्डी पहलवान के पति से सोने की चेन लूटने वाले बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
- नोएडा में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, 5 साल की बच्ची को गलत नीयत से लेकर भाग रहा था जंगल
नोएडा में भी एनकाउंटर
वहीं, दूसरी ओर नोएडा में पुलिस ने नए साल का आगाज एनकाउंटर के साथ किया. तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर में पांच बदमाश घायल हुए हैं, जबकि एक बदमाश को पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और उनके अपराधी इतिहास की जानकारी कर रही है.
पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरा एनकाउंटर थाना फेज वन पुलिस और मोटरसाइकिल सवार बदमाशों के के बीच सेक्टर 14 ए स्थित गंदे नाले के पुस्ते पर हुआ. जब चेकिंग के लिए रोके जाने पर बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से ओम पुत्र रमन घायल हो गया, जबकि मौके से फरार उसके साथी संजय राय को पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है इन बदमाशों की कब्जे से 6 मोबाइल फोन और लूट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
तीसरा एनकाउंटर थाना ईकोटेक-3 पुलिस और सवारी बनकर गाड़ियों में बैठकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों के बीच पुश्ता रोड पर हुआ. जिसमें टीटू पुत्र मुकेश, आकाश गुप्ता और खालिद पुत्र लियाकत पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन बदमाशों ने 28 दिसंबर की रात एक आर्टिका कर चालक से लूटपाट की थी. इस संबंध में थाना ईकोटेक 3 में मुकदमा दर्ज था और पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी. इन बदमाशों के बाद से 10 हजार कैश, चोरी की मोटरसाइकिल तमंचा कारतूस बरामद किया गया है.