नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजों से 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है. 11 में से 8 एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा की सरकार बन रही है. बाकी 3 एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. पोल ऑफ पोल के अनुसार भाजपा को 39 और आम आदमी पार्टी को 30 सीटें मिल रही हैं. 1 सीट से कांग्रेस का भी खाता खुलता दिख रहा है. इन नतीजों पर भाजपा गदगद है. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता एग्जिट पोल को नकार रहे हैं. उनके मुताबिक दिल्ली में फिर से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी. पहले भी एग्जिट पोल के नतीजे गलत हुए हैं.
गलत होंगे एग्जिट पोल: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी है कि हमने यह दिल्ली का चौथा चुनाव लड़ा है. वर्ष 2013 और 2015 के एग्जिट पोल ने हमें हराया था. वर्ष 2020 में भी हमारी सीट कम दिखाई गई थी और 2025 के एग्जिट पोल में भी हमारी सीट कम दिखाई जा रही है. एक बड़े बहुमत से आप की सरकार बनने वाली है और ये सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे.
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह ने एग्जिट पोल पर कहा, " मुझे लगता है कि हमने जो घोषणाएं की थी उसका व्यापक असर चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगा। आप 8 तारीख को परिणाम देख लीजिएगा, अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं..." pic.twitter.com/zNOMVIrAtH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2025
वहीं आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने प्रतिक्रिया दी है कि अरविंद केजरीवाल भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे “एग्जिट पोल हमेशा से ही आप के लिए गलत साबित हुए हैं. हमने हमेशा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई है और इस बार भी ऐसा ही होगा. कुछ एग्जिट पोल हमें जीतते हुए दिखा रहे हैं, लेकिन मैं सभी से कहना चाहती हूं कि 8 फरवरी का इंतजार करें, अरविंद केजरीवाल भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद रवि किशन ने एग्जिट पोल पर कहा, " दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा करके अपना भविष्य तय कर लिया है। दिल्ली जाग चुकी है और 8 तारीख को एग्जिट पोल से भी बेहतर नतीजे आएंगे... इनको (aap) लगता था कि ये अजेय हैं, इसलिए इन्हें दर्द हो रहा है,… pic.twitter.com/weEXztUTpy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2025
वीरेंद्र सचदेवा का दावा एग्जिट पोल से अधिक सीटें जीतेंगेः दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि हम एग्जिट पोल के नतीजों का स्वागत करते हैं, लेकिन हम 8 फरवरी को इन ज्यादातर पोल को गलत साबित करेंगे. 8 फरवरी को हमारी जीत एग्जिट पोल से भी ज्यादा शानदार होगी. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में दिल्ली के मतदाताओं ने केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार और अराजकता को खत्म करने का फैसला किया है. मतदाताओं ने विकास की प्रतीक भाजपा के पक्ष में मतदान किया है.
#WATCH दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने एग्जिट पोल पर कहा, " ...8 फरवरी का इंतजार करते...हमने अच्छा चुनाव लड़ा है..." pic.twitter.com/e1iEUsbDwS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
एग्जिट पोल पर कांग्रेस की स्थितिः कांग्रेस जो पिछले कुछ चुनावों से दिल्ली की राजनीति में हाशिए पर चली गई थी. इस बार पोल ऑफ पोल में एक सीट कांग्रेस को मिलती दिख रही है. वहीं कुछ एग्जिट पोल में दो से तीन सीटें कांग्रेस को मिल रही हैं. कांग्रेस के नेताओं ने अभी तक एग्जिट पोल्स पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन पार्टी के लोगों का कहना है कि वे वास्तविक परिणामों का इंतजार कर रहे हैं. इस चुनाव में अन्य राजनीतिक दलों की स्थिति भी नगण्य ही मानी जा रही है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि 8 फरवरी का इंतजार करते हैं. हमने अच्छा चुनाव लड़ा है.
8 फरवरी के परिणाम पर टिकी निगाहें: मतदान के बाद अब सबकी निगाहें 8 फरवरी पर टिकी हैं, जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के वास्तविक नतीजे आएंगे. ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या एग्जिट पोल सही साबित होते हैं या एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत हासिल करती है. भाजपा के लिए यह चुनाव सत्ता में वापसी का सुनहरा अवसर साबित हो सकता है, जबकि आम आदमी पार्टी के लिए अपनी पकड़ बनाए रखने की परीक्षा होगी. क्या दिल्ली की जनता एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर भरोसा जताएगी या इस बार सत्ता परिवर्तन देखने को मिलेगा. इसका जवाब 8 फरवरी को ही मिलेगा.
ये भी पढ़ें: