उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों से भरी बस सुलतानपुर में दुर्घटनाग्रस्त, 45 लोग घायल, 9 की हालत गंभीर - ACCIDENT IN SULTANPUR

Tourist Bus Crashed in Sultanpur : अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद काशी जा रहे थे तीर्थयात्री.

सुल्तानपुर में तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त.
सुल्तानपुर में तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 1:26 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 1:44 PM IST

सुलतानपुर:महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही अयोध्या से काशी जा रही टूरिस्ट बस की रविवार रात को वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर सेब लदे ट्रक से टक्कर हो गई. दुर्घटना में 45 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें कुछ का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लंभुआ में चल रहा है. नौ गंभीर घायलों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

बताया गया कि महाराष्ट्र के तीर्थ यात्रियों को लेकर अयोध्या से निकली बस काशी की ओर जा रही थी. लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बाईपास स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान के पास रविवार रात करीब एक बजे टूरिस्ट बस विपरीत दिशा से सेब लादकर जा रहे ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना के बाद यात्रियों की चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घायल यात्रियों को सीएचसी लंभुआ पहुंचाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को राजकीय मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया.

तहसीलदार देवानंद तिवारी और क्षेत्रधिकारी अब्दुस सलाम ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस के करीब 45 यात्री घायल हुए हैं. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है लेकिन चालक फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि यात्रियों को टॉयलेट आदि के लिए बस हाईवे पर रोकी गई थी. इसी समय सेब लदा ट्रक आ गया. प्रथमदृष्ट्या ट्रक चालक को झपकी आने से हादसा बताया जा रहा है.


Last Updated : Nov 11, 2024, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details