उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र परभणी हिंसा; BSP मुखिया मायावती बोलीं- सरकार आरोपियों पर जल्द करे सख्त कार्रवाई - MAHARASHTRA PARBHANI VIOLENCE

PARBHANI VIOLENCE MAYAWATI TWEET : मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर किया ट्वीट. लिखा- घटना से पार्टी चिंतित

महाराष्ट्र हिंसा पर बसपा मुखिया मायावती ने किया ट्वीट.
महाराष्ट्र हिंसा पर बसपा मुखिया मायावती ने किया ट्वीट. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2024, 12:32 PM IST

लखनऊ :महाराष्ट्र के परभणी शहर में भड़की हिंसा पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की है. कहा कि घटना से पार्टी चिंतित है. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. लिखा है कि तत्काल कार्रवाई न होने से हालात बिगड़ सकते हैं. सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें.

परभणी शहर में 10 दिसंबर की शाम 5.30 बजे संविधान की प्रतिकृति को क्षति पहुंचाने पर शहर में बवाल हो गया. विरोध जताने के लिए लोग सड़क पर उतर आए. जमकर आगजनी हुई. भारी पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी. परभणी की इस घटना पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नाराजगी जताई. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

बीएसपी मुखिया मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. लिखा है कि महाराष्ट्र राज्य के परभणी में भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और संविधान का किया गया अपमान शर्मनाक है. इस घटना से पार्टी काफी दुखी व चिन्तित है. वहां की राज्य सरकार ऐसे जातिवादी व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तुरन्त सख्त कार्रवाई करे. वरना वहां हालात काफी बिगड़ सकते हैं.

वहीं परभणी हिंसा में महाराष्ट्र पुलिस अब सख्त एक्शन ले रही है. अब तक ऐसे 36 से ज्यादा उपद्रवियों को चिन्हित किया है. उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिए एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. महाराष्ट्र में हुई हिंसा पर विभिन्न राजनीतिक दल महाराष्ट्र सरकार को घेर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान; बोलीं- सपा संभल हिंसा की आड़ में मुसलमानों को रिझाने में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details