सुल्तानपुर: जिले में रेल हादसा होते-होते बच गया. लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर पटरी टूटी हुई थी. लेकिन ट्रेन के गुजरने से पहले विभाग को सूचना मिल गई. सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया. तत्काल रेलवे विभाग के इंजीनियर कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और टूटी पटरी की मरम्मत कराई. इस दौरान रेलवे यातायात के आवागमन में कोई बाधा नहीं पहुंची है.
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा गांव के निकट लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर पटरी टूटी होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के इंजीनियर अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद इंजीनियरों ने टूटी रेलवे पटरी की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया. थोड़ी ही देर में टूटी पटरी को ठीक कर दिया गया.
लंभुआ जीआरपी इंचार्ज महावीर ने बताया कि ठंड के समय कभी-कभी जॉइंट के पास पटरियां सिकुड़ जाती है और पर्याप्त जगह ना पाने पर टूट जाती हैं. सूचना मिली तत्काल रेलवे विभाग के इंजीनियर कर्मचारियों के साथ पहुंचे और टूटी पटरी की मरम्मत किए. उन्होंने बताया कि इस दौरान रेलवे आवागमन में कोई रुकावट नहीं आई. उन्होंने किसी अन्य घटना से भी इंकार किया है.
सुलतानपुर में रेल हादसा टला; वाराणसी-लखनऊ रेल मार्ग पर टूटा ट्रैक - SULTANPUR NEWS
रेलवे पटरी के टूटने की सूचना मिलते ही इंजीनियर और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर किया मरम्मत
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 11, 2025, 10:15 PM IST
सुल्तानपुर: जिले में रेल हादसा होते-होते बच गया. लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर पटरी टूटी हुई थी. लेकिन ट्रेन के गुजरने से पहले विभाग को सूचना मिल गई. सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया. तत्काल रेलवे विभाग के इंजीनियर कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और टूटी पटरी की मरम्मत कराई. इस दौरान रेलवे यातायात के आवागमन में कोई बाधा नहीं पहुंची है.
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा गांव के निकट लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर पटरी टूटी होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के इंजीनियर अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद इंजीनियरों ने टूटी रेलवे पटरी की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया. थोड़ी ही देर में टूटी पटरी को ठीक कर दिया गया.
लंभुआ जीआरपी इंचार्ज महावीर ने बताया कि ठंड के समय कभी-कभी जॉइंट के पास पटरियां सिकुड़ जाती है और पर्याप्त जगह ना पाने पर टूट जाती हैं. सूचना मिली तत्काल रेलवे विभाग के इंजीनियर कर्मचारियों के साथ पहुंचे और टूटी पटरी की मरम्मत किए. उन्होंने बताया कि इस दौरान रेलवे आवागमन में कोई रुकावट नहीं आई. उन्होंने किसी अन्य घटना से भी इंकार किया है.