ETV Bharat / state

युवक ने 30 हजार के लालच में खुद के अपहरण की रची साजिश, ऐसे खुला राज - LUCKNOW KIDNAPPING NEWS

पुलिस ने युवक को सीतापुर से किया बरामद, परिजन बोले-मानसिक हालत ठीक नहीं.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 1:18 PM IST

लखनऊ : बीकेटी थाना क्षेत्र में एक युवक ने तीस हजार रुपये के लालच में खुद अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली. पुलिस ने युवक को सीतापुर से बरामद कर लिया है. युवक ने घर के नंबर पर फोनकर खुद अपने अपहरण की सूचना दी थी. इसके बाद अपना फोन बंद कर लिया था. परिजनों ने बीकेटी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं, परिजनों का कहना है कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है.

बीकेटी थाना क्षेत्र के मझोरिया गांव निवासी युवक तीस हजार रुपये के लालच में खुद के अपहरण की साजिश रचकर अपने घर वालों को लगातार फोन कर रहा था. वह कह रहा था कि उसका अपहरण हो गया है. पैसे दे दो नहीं तो मेरी हत्या कर देंगे. वहीं घर वालों ने बेटे के घर न पहुंचने पर और लगातार उसका फोन बंद आने पर बीकेटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

घरवालों की सूचना पर हरकत में आई बीकेटी पुलिस टीम ने युवक को खोजने में जुट गई. वहीं युवक राजेश अपनी लोकेशन लगातार बदलता जा रहा था. वहीं, परिजनों ने बताया कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, वह कई महीनों से बीमार चल रहा था.

वहीं, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया, मझोरिया गांव निवासी युवक दुर्गेश रावत को बीकेटी थाना व अतिरिक्त थाना प्रभारी कैलाश दुबे के नेतृत्व में पुलिस व सर्विलांस टीम ने युवक को जनपद सीतापुर के सिधौली महमूदाबाद रोड से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, मोहनलालगंज में खाली करवाई चार करोड़ की जमीन

यह भी पढ़ें: लखनऊ में 6 साल की बच्ची से पड़ोसी ने की दरिंदगी, चीखने पर डराया-धमकाया, पेट दर्द होने पर परिजनों को चला पता

लखनऊ : बीकेटी थाना क्षेत्र में एक युवक ने तीस हजार रुपये के लालच में खुद अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली. पुलिस ने युवक को सीतापुर से बरामद कर लिया है. युवक ने घर के नंबर पर फोनकर खुद अपने अपहरण की सूचना दी थी. इसके बाद अपना फोन बंद कर लिया था. परिजनों ने बीकेटी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं, परिजनों का कहना है कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है.

बीकेटी थाना क्षेत्र के मझोरिया गांव निवासी युवक तीस हजार रुपये के लालच में खुद के अपहरण की साजिश रचकर अपने घर वालों को लगातार फोन कर रहा था. वह कह रहा था कि उसका अपहरण हो गया है. पैसे दे दो नहीं तो मेरी हत्या कर देंगे. वहीं घर वालों ने बेटे के घर न पहुंचने पर और लगातार उसका फोन बंद आने पर बीकेटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

घरवालों की सूचना पर हरकत में आई बीकेटी पुलिस टीम ने युवक को खोजने में जुट गई. वहीं युवक राजेश अपनी लोकेशन लगातार बदलता जा रहा था. वहीं, परिजनों ने बताया कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, वह कई महीनों से बीमार चल रहा था.

वहीं, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया, मझोरिया गांव निवासी युवक दुर्गेश रावत को बीकेटी थाना व अतिरिक्त थाना प्रभारी कैलाश दुबे के नेतृत्व में पुलिस व सर्विलांस टीम ने युवक को जनपद सीतापुर के सिधौली महमूदाबाद रोड से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, मोहनलालगंज में खाली करवाई चार करोड़ की जमीन

यह भी पढ़ें: लखनऊ में 6 साल की बच्ची से पड़ोसी ने की दरिंदगी, चीखने पर डराया-धमकाया, पेट दर्द होने पर परिजनों को चला पता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.