पटना:महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात अपराधियों ने मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी. उनका जन्म बिहार के गोपालगंज जिले के मांझा के शेखपुरा टोला में 13 सितंबर 1958 को हुआ था. बाबा सिद्दीकी के पिता का नाम अब्दुल रहीम सिद्दीकी और मां का नाम रजिया सिद्दीकी था. 6 साल की उम्र में वह अपने पिता के साथ पहली बार 1964 में मुंबई चले गए थे. पिता के साथ मुंबई में घड़ी बनाने का काम करते थे. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुंबई में ही हुई. शहजीन सिद्दीकी से शादी के बाद उनके दो बच्चे हैं. एक बेटी डॉ. अर्शिया सिद्दीकी और एक बेटा जीशान सिद्दीकी है. बेटा जीशान सिद्दीकी वर्तमान में कांग्रेस के विधायक हैं.
कांग्रेस का 'हाथ' पकड़कर राजनीति में दस्तक:बाबा सिद्दीकी ने अपने राजनीति की शुरुआत 1977 में एनएसयूआई से शुरू की. बाद में वह यूथ कांग्रेस, फिर कांग्रेस के सदस्य बने. 1988 में वे मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे. 66 वर्षीय बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी 1992 से 1997 तक लगातार दो बार मुंबई महानगर पालिका के पार्षद रहे थे. इसके बाद वह 1999 से 2009 तक लगातार तीन बार कांग्रेस के विधायक रहे. वे 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम, एफडीए और उपभोक्ता संरक्षण राज्यमंत्री भी रहे थे. लगातार 48 साल तक कांग्रेस में रहने वाले बाबा सिद्दीकी ने 12 फरवरी 2024 को अजीत पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी में शामिल होने का फैसला किया.
इफ्तार पार्टी के थे शौकीन:बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी हमेशा चर्चा में रहती है. वे हर साल मुंबई में इफ्तार पार्टी देते थे. उनकी इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड और राजनीति के बड़े बड़े दिग्गज शामिल होते थे. पिछले साल भी बिहार की राजधानी पटना में बाबा सिद्दीकी कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे.