उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ; श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर 120 ट्रेनों का ठहराव, 300 बसें भी चलेंगी - MAHA KUMBH MELA 2025

मिर्जापुर-विंध्याचल से 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के महाकुंभ मेले में पहुंचने की संभावना.

मिर्जापुर में महाकुंभ को लेकर तैयारी जोरों पर
मिर्जापुर में महाकुंभ को लेकर तैयारी जोरों पर (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 7 hours ago

Updated : 6 hours ago

मिर्जापुर : महाकुंभ मेले को लेकर मिर्जापुर में श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम और रेलवे ने खास तैयारी की है. अब यहां श्रद्धालुओं को 120 ट्रेन और 300 बसों की विशेष सुविधा मिलेगी. मिर्जापुर और विंध्याचल में 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के मेले में आने-जाने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है.

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले को लेकर मिर्जापुर में भी तैयारियां जोरों पर हैं. 14 जनवरी को मकर संक्रांति स्नान पर्व के पहले ही तैयारी पूरी कर ली जाएगी. मिर्जापुर जनपद से आने और जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस बार विशेष परिवहन विभाग ने सुविधा रखी है. कुल 300 बसों का मिर्जापुर विंध्याचल मार्ग से संचालन किया जाएगा. इसके साथ ही 120 ट्रेनों का मिर्जापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा. मिर्जापुर और विंध्याचल में 5 करोड़ से अधिक आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए व्यवस्था की जा रही है.

मिर्जापुर में महाकुंभ मेले में यात्रियों को लेकर रेलवे और परिवहन विभाग तैयार (Video Credit; ETV Bharat)

मिर्जापुर एआरएम कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर जैसा सोचा है उसको लेकर मिर्जापुर डिपो पूरी तरह से तैयार है. आसपास के जनपदों के विभिन्न मार्गों के 300 बसों का संचालन मिर्जापुर बस स्टेशन से होगा. इसके साथ ही कोई ग्राम प्रधान 50 यात्रियों की एक साथ टिकट बुक कराता है तो दो यात्रियों को फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी. इसमें एक शर्त रहेगी कि परिचालक 5 मिनट के अंदर टिकट बना दे. बसों की साफ सफाई के साथ तकनीकी रूप से ठीक कर लिया गया है. हम श्रद्धालुओं को सुरक्षित कुंभ मेले तक पहुंचाने के लिए तत्पर हैं. चालक और परिचालक यात्रियों के साथ कुशल सौहार्द पूर्ण व्यहवार करने के साथ ही वृद्ध यात्रियों को बस में चढ़ने उतरने में उचित सहयोग देंगे.

महाकुंभ मेले को लेकर रेलवे विभाग ने भी विशेष तैयारी में जुटा है. दिल्ली हावड़ा रूट पर स्थित मिर्जापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर विशेष ट्रेनों का ठहराव होगा. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां पर 60 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का दो महीने तक दो मिनट ठहराव होगा. यही नहीं स्नान के विशेष पर्वों पर 6 ट्रेनों का और ठहराव होगा. अभी प्रतिदिन 22 ट्रेन प्रयागराज के लिए आती और जाती हैं.

रेलवे स्टेशन का डीआरएम प्रयागराज हिमांशु बडोनी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर बताया कि प्रयागराज महाकुंभ के बाद श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी का भी दर्शन करने आ सकते हैं. इसके साथ ही प्रयागराज से इसी रूट से बिहार और हावड़ा तक लोग जाते हैं. यहां से आने और जाने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव होगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी.


यह भी पढ़ें:अथ श्री महाकुंभ कथा; नागा साधु कौन हैं, ये कुंभ में ही क्यों बाहर निकलते हैं, शंकराचार्य से सुनिए कितना कठिन है नागा बनना

यह भी पढ़ें:बनारस टूरिज्म से जुड़ेंगे UP के 3 शहर, घाट के साथ अब झरना और जंगल भी घूम सकेंगे, जानिए क्या है तैयारी.

Last Updated : 6 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details