वाराणसी: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव शनिवार को वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने कुंभ की व्यवस्थाओं पर तंज करते हुए कहा कि, कुंभ में किसी को खाना नहीं मिल रहा है. 5 दिनों तक वहां पेट्रोल डीजल नहीं मिला. कुंभ की स्थिति बहुत खराब है. उनके आंकड़े बहुत गलत हैं. पहले यह बताएं कि कितने लोगों की मौत हुई है. स्नान 50 लाख लोगों ने कर लिया, लेकिन मरे कितने, गायब कितने हुए इसका कोई आंकड़ा नहीं है. सिर्फ एक ही कंपनी को क्यों टेंडर मिला है. हमने तो सदन में आवाज उठाई है.
महाकुंभ 34वां दिन; अभी तक 92 लाख ने किया स्नान, ओम बिरला ने परिजनों के साथ संगम में लगाई डुबकी - MAHA KUMBH MELA 2025
![महाकुंभ 34वां दिन; अभी तक 92 लाख ने किया स्नान, ओम बिरला ने परिजनों के साथ संगम में लगाई डुबकी महाकुंभ में संगम के घाटों पर उमड़ी भीड़.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-02-2025/1200-675-23547171-thumbnail-16x9-news-40.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Uttar Pradesh Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarpradesh-1716535279.jpeg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 15, 2025, 6:44 AM IST
|Updated : Feb 15, 2025, 5:34 PM IST
दिव्य और भव्य महाकुंभ का आज 34वां दिन है. वीकेंड होने के कारण आज घाटों पर ज्यादा भीड़ है. तड़के से ही काफी संख्या में लोग स्नान कर रहे हैं. रविवार को भी भीड़ उमड़ेगी. महाकुंभ मेले की शुरुआत से अब तक 50 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ अब सबसे बड़ा समागम बन चुका है. वहीं संगम नगरी में उमड़ रही भीड़ के कारण आठवीं तक के स्कूल आज भी बंद रहेंगे. इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी. संगम स्टेशन भी रविवार तक बंद रहेगा. मेले में कई विश्व कीर्तिमान भी बन रहे हैं. 14 फरवरी को 15000 कर्मचारियों ने गंगा घाट पर 10 किलोमीटर तक सफाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इसी कड़ी में आज भी 300 कर्मचारी नदी में उतरकर सफाई अभियान चलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. वहीं सुबह से अब तक 92 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
LIVE FEED
महाकुंभ को लेकर सांसद पप्पू यादव ने कसा तंज
महाकुंभ पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
महाकुंभ पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कहा कि, पूरे परिवार के साथ पूरी श्रद्धा के साथ यहां आया हूं, हम लंबे समय से यहां आना चाहते थे. भगवान से सभी को आशीर्वाद देने की प्रार्थना करता हूं. आयोजन के पैमाने के बावजूद व्यवस्था अद्भुत रही है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने महाकुंभ को सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक बताया
महाकुंभ मेले में पुण्य और आस्था की डुबकी लगाने के लिए लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला पहुंचे. उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा की पूजा भी की. त्रिवेणी स्नान के बाद लोकसभा स्पीकर ने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आकर धर्म-जाति के बंधन से ऊपर उठकर करोड़ों देशवासी त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर चुके हैं. कुंभ की धरती से समरसता और समभाव का यही संदेश पूरी दुनिया में गया है. उन्होंने महाकुंभ को भारत की सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए इसके सफल आयोजन के लिए केंद्र और यूपी सरकार की सरहना भी की.
महाकुंभ में लगातार पहुंच रहा श्रद्धालुओं का रेला
शनिवार को वीकेंड होने के कारण महाकुंभ में सुबह से श्रद्धालुओं का रेला लगातार पहुंच रहा है. शहर के मार्गों पर जाम जैसे हालात हैं.
ओम बिरला ने परिवार समेत संगम में लगाई डुबकी, गंगा पूजन भी किया
लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने त्रिवेणी संगम में परिवार समेत डुबकी लगाई. शनिवार की सुबह वह परिवार के सदस्यों के साथ प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने मां गंगा की पूजा की.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बोले- प्रयागराज आकर काफी खुशी मिली
प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं संगम में डुबकी लगाने के लिए यहां आया हूं. कैबिनेट मंत्री और विधायक भी पहुंचे हैं. 144 साल बाद महाकुंभ में अद्भुत संयोग बना है. यहां आकर काफी खुशी मिली है.
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला भी संगम में लगाएंगे डुबकी
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला भी महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां आना अपने आप में अद्भुत अनुभव है. महाकुंभ बहुत बड़ा धार्मिक पर्व है. हम यहां डुबकी लगाकर प्रार्थना करेंगे.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- महाकुंभ एक भारत श्रेष्ठ भारत का अनमोल उदाहरण
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महाकुंभ एक भारत श्रेष्ठ भारत का एक अनमोल उदाहरण है. यह अद्भुत है. सनातन धर्म आगे चलकर देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगा. महाकुंभ के प्रति विश्वभर के लोगों की आस्था देखकर आनंद आता है. यह सचमुच एक भावनात्मक क्षण है. महाकुम्भ में आने का सौभाग्य मिलना एक आशीर्वाद जैसा है. उन्होंने कहा कि यह भारत की सामूहिक भावना का अद्भुत उदाहरण है. अब तक 50 करोड़ से अधिक लोग देश और विदेश से महाकुम्भ में आ चुके हैं. इससे भारत की बढ़ती शक्ति का संदेश पूरी दुनिया में गया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं जब बेल्जियम में था, तब मुझे जानकारी मिली कि कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन महाकुम्भ आना चाहते हैं. मैंने तुरंत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. उनकी यात्रा की व्यवस्था करवाई. इस अनूठे अनुभव के बाद वे बेहद उत्साहित थे. महाकुम्भ का यह आयोजन ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश पूरे विश्व और देश तक पहुंचाएगा. इससे पहले प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का स्वागत प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने किया.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले- यह संस्कृति और आस्था का महाकुंभ
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला प्रयागराज पहुंच चुके हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी काफी समय से महाकुंभ के प्रति आस्था रही है. इस महाकुंभ के जरिए हम प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में खुशहाली की कामना करते हैं. यह संस्कृति और आस्था का महाकुंभ है. ओम बिरला ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई. उन्होंने मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया. देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की.
मीडिया से बातचीत में लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि महाकुंभ भारत की आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है. यह हमारी प्राचीन संस्कृति और धर्म का महोत्सव है. यहां संतों की वाणी, उनका प्रभाव और भक्तों की अपार श्रद्धा देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि मां गंगा की कृपा सभी पर बनी रहे और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आए.
ओम बिरला ने महाकुंभ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा किवेद-पुराणों में इसका विशेष उल्लेख है. यह आयोजन समभाव और समरसता का प्रतीक है, जहां जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी लोग एक साथ आस्था के संगम में डुबकी लगाते हैं. महाकुम्भ न केवल आंतरिक ऊर्जा और चेतना को जाग्रत करता है, बल्कि आत्मा और मन की शुद्धता भी प्रदान करता है. लोकसभा अध्यक्ष ने आस्था को जीवन का सबसे बड़ा सामर्थ्य बताते हुए कहा कि यह पर्व राजनीति से परे, सामाजिक और आध्यात्मिक समरसता का अवसर है. उन्होंने कहा कि पूरे भारत से, गांव-गांव और शहर-शहर से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं, जो इस आयोजन की विशालता और पवित्रता को दर्शाता है.
महाकुम्भ के प्रति अपने विश्वास को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि यह पर्व न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है, बल्कि समाज को जोड़ने का भी कार्य करता है. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और महाकुम्भ में उमड़ रही भक्तों की भीड़ को देखकर इसे भारत की सांस्कृतिक धरोहर का अद्भुत उदाहरण बताया.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और मंत्री पीयूष गोयल भी पहुंचे प्रयागराज
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला संगम नगरी प्रयागराज पहुंच गए हैं. लोकसभा स्पीकर का यूपी सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर स्वागत किया. इसके साथ ही भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी प्रयागराज पहुंच गए हैं. कैबिनेट मंत्री नंदी ने एयरपोर्ट पर उनका भी स्वागत किया है. लोकसभा स्पीकर और केंद्रीय मंत्री त्रिवेणी संगम में स्नान करने जाएंगे
![पीयूष गोयल और ओम बिरला भी पहुंचे प्रयागराज.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-02-2025/23547171_emage60.jpg)
यूपी समेत कई राज्यों के मंत्री भी आज संगम में लगाएंगे डुबकी
महाकुंभ में आज केंद्र सरकार और यूपी के सरकार के कई मंत्री भी स्नान करेंगे. इसके अलावा एमपी, बिहार और कर्नाटक सरकार के कई मंत्री भी डुबकी लगाएंगे. कर्नाटक की विधायक शशिकला ए. जोले के साथ 5 अन्य विधायक भी पुण्य की डुबकी लगाने आएंगे. यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी स्नान करेंगे. भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कोयला एवं खदान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे डुबकी लगाने प्रयागराज आएंगे. इसके अलावा त्रिपुरा के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल भी स्नान करेंगे.
कल तक के लिए मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन, स्नानार्थियों के लिए नई एडवाइजरी जारी
महाकुंभ में शनिवार और रविवार को भारी भीड़ रहेगी. शनिवार से लेकर रविवार तक के लिए मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. मेले क्षेत्र में सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. उसके अलावा सभी वाहनों को तय पार्किंग में खड़ा करके संगम तक जाना होगा. मेला प्रशासन और पुलिस की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वो वाहनों को पार्किंग में खड़ी करके ही संगम की तरफ स्नान करने जाएं. स्नानार्थियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है. स्नानार्थियों की सुविधा और आसान आवागमन के साथ सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में जोनल यातायात व्यवस्था लागू की गई है. इसके तहत परेड क्षेत्र से संगम की तरफ आने वाले श्रद्धालु पार्किंग ने गाड़ी खड़ी करके त्रिवेणी संगम जाकर स्नान करेंगे. इसी तरह से झूंसी से मेला क्षेत्र से मेला क्षेत्र में आने वाले स्नानार्थी झूंसी की तरफ बने स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे. जबकि अरैल क्षेत्र से मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु अरैल की तरफ बने स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे.
नेपाल से कुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस हाईवे पर पलटी, एक की मौत, 10 घायल
गाजीपुर: नेपाल के तीर्थयात्रियों से भरी बस गाजीपुर में पलट गई. हादसे में एक की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए हैं. काठमांडू नेपाल से 40 सीटर बस से 14 फरवरी को तीर्थयात्री प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए निकले थे. सभी आज वाराणसी पहुंचते और वहां दिनभर समय गुजराने के बाद प्रयागराज के लिए जाते. जहां महाकुंभ में स्नान करने के बाद वापस नेपाल जाते. लेकिन, गाजीपुर में सुबह नौ बजे तीर्थयात्रियों की बस अनियंत्रित होकर मिरशादपुर में पलट गई. घटना की जानकारी होते ही पुलिस और आसापास के लोग पहुंच गए. घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि मौके पर एक तीर्थयात्री का शव दिख रहा है, राहत-बचाव का कार्य जारी है.
महाकुंभ से लौट रही कार और बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 10 श्रद्धालु घायल
चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर रात भीषण हादसा हुआ. जिसमें प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस और कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. सभी घायल आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं.
महाकुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस बिहार की तरफ जा रही थी. तभी एक ट्रक ओवरटेक के चक्कर में बस में पीछे जोरदार टक्कर मार दिया. अभी संभल पाते तब तक ट्रक के पीछे चल रही कार भी टकरा गई और फिर उसके पीछे चल रहे दूसरे ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे बस और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया गईं.
बस में सवार 10 लोग घायल हो गए. जिसमें बाला रमैया 62 वर्ष, चंना रमैया 50 वर्ष,नार लक्ष्मा 50 वर्ष, राम लक्ष्मा 50 वर्ष, लक्ष्मा 55 वर्ष रेफर, अंजना रमैया 50, अनसूया 70, जेबी सुम्मा 75 वर्ष, लक्ष्मी नारायण अम्मा 65, शुंम्मा लक्ष्मा 65 वर्ष घायल हैं. सभी आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
![चंदौली में महाकुंभ से लौट रही कार और बस को ट्रक ने मारी टक्कर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-02-2025/23547171_maha-kumbh.jpg)
ड्रोन कैमरे से देखिए महाकुंभ का नजारा
वीकेंड के कारण महाकुंभ मेले में लगातार लोग स्नान के लिए पहुंचर रहे हैं. ड्रोन कैमरे में घाट पर काफी भीड़ नजर आ रही है.
घाटों पर लगातार बढ़ रही भीड़, साधु-संत करेंगे त्रिजटा स्नान
संगम में स्नान के लिए लोगों की भीड़ बढ़ रही है. आज त्रिजटा स्नान भी है. साधु-संत समेत अन्य लोग त्रिवेणी मे त्रिजटा स्नान करेंगे. ऐसा माना जाता है कि इस खास दिन पर स्नान से महीने भर का पुण्य एक दिन में अर्जित किया जा सकता है. इस स्नान के बाद अन्य साधु-संतों की भी रवानगी महाकुंभ से शुरू हो जाएगी.
दिव्य और भव्य महाकुंभ का आज 34वां दिन है. वीकेंड होने के कारण आज घाटों पर ज्यादा भीड़ है. तड़के से ही काफी संख्या में लोग स्नान कर रहे हैं. रविवार को भी भीड़ उमड़ेगी. महाकुंभ मेले की शुरुआत से अब तक 50 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ अब सबसे बड़ा समागम बन चुका है. वहीं संगम नगरी में उमड़ रही भीड़ के कारण आठवीं तक के स्कूल आज भी बंद रहेंगे. इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी. संगम स्टेशन भी रविवार तक बंद रहेगा. मेले में कई विश्व कीर्तिमान भी बन रहे हैं. 14 फरवरी को 15000 कर्मचारियों ने गंगा घाट पर 10 किलोमीटर तक सफाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इसी कड़ी में आज भी 300 कर्मचारी नदी में उतरकर सफाई अभियान चलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. वहीं सुबह से अब तक 92 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
LIVE FEED
महाकुंभ को लेकर सांसद पप्पू यादव ने कसा तंज
वाराणसी: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव शनिवार को वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने कुंभ की व्यवस्थाओं पर तंज करते हुए कहा कि, कुंभ में किसी को खाना नहीं मिल रहा है. 5 दिनों तक वहां पेट्रोल डीजल नहीं मिला. कुंभ की स्थिति बहुत खराब है. उनके आंकड़े बहुत गलत हैं. पहले यह बताएं कि कितने लोगों की मौत हुई है. स्नान 50 लाख लोगों ने कर लिया, लेकिन मरे कितने, गायब कितने हुए इसका कोई आंकड़ा नहीं है. सिर्फ एक ही कंपनी को क्यों टेंडर मिला है. हमने तो सदन में आवाज उठाई है.
महाकुंभ पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
महाकुंभ पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कहा कि, पूरे परिवार के साथ पूरी श्रद्धा के साथ यहां आया हूं, हम लंबे समय से यहां आना चाहते थे. भगवान से सभी को आशीर्वाद देने की प्रार्थना करता हूं. आयोजन के पैमाने के बावजूद व्यवस्था अद्भुत रही है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने महाकुंभ को सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक बताया
महाकुंभ मेले में पुण्य और आस्था की डुबकी लगाने के लिए लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला पहुंचे. उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा की पूजा भी की. त्रिवेणी स्नान के बाद लोकसभा स्पीकर ने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आकर धर्म-जाति के बंधन से ऊपर उठकर करोड़ों देशवासी त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर चुके हैं. कुंभ की धरती से समरसता और समभाव का यही संदेश पूरी दुनिया में गया है. उन्होंने महाकुंभ को भारत की सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए इसके सफल आयोजन के लिए केंद्र और यूपी सरकार की सरहना भी की.
महाकुंभ में लगातार पहुंच रहा श्रद्धालुओं का रेला
शनिवार को वीकेंड होने के कारण महाकुंभ में सुबह से श्रद्धालुओं का रेला लगातार पहुंच रहा है. शहर के मार्गों पर जाम जैसे हालात हैं.
ओम बिरला ने परिवार समेत संगम में लगाई डुबकी, गंगा पूजन भी किया
लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने त्रिवेणी संगम में परिवार समेत डुबकी लगाई. शनिवार की सुबह वह परिवार के सदस्यों के साथ प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने मां गंगा की पूजा की.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बोले- प्रयागराज आकर काफी खुशी मिली
प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं संगम में डुबकी लगाने के लिए यहां आया हूं. कैबिनेट मंत्री और विधायक भी पहुंचे हैं. 144 साल बाद महाकुंभ में अद्भुत संयोग बना है. यहां आकर काफी खुशी मिली है.
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला भी संगम में लगाएंगे डुबकी
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला भी महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां आना अपने आप में अद्भुत अनुभव है. महाकुंभ बहुत बड़ा धार्मिक पर्व है. हम यहां डुबकी लगाकर प्रार्थना करेंगे.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- महाकुंभ एक भारत श्रेष्ठ भारत का अनमोल उदाहरण
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महाकुंभ एक भारत श्रेष्ठ भारत का एक अनमोल उदाहरण है. यह अद्भुत है. सनातन धर्म आगे चलकर देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगा. महाकुंभ के प्रति विश्वभर के लोगों की आस्था देखकर आनंद आता है. यह सचमुच एक भावनात्मक क्षण है. महाकुम्भ में आने का सौभाग्य मिलना एक आशीर्वाद जैसा है. उन्होंने कहा कि यह भारत की सामूहिक भावना का अद्भुत उदाहरण है. अब तक 50 करोड़ से अधिक लोग देश और विदेश से महाकुम्भ में आ चुके हैं. इससे भारत की बढ़ती शक्ति का संदेश पूरी दुनिया में गया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं जब बेल्जियम में था, तब मुझे जानकारी मिली कि कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन महाकुम्भ आना चाहते हैं. मैंने तुरंत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. उनकी यात्रा की व्यवस्था करवाई. इस अनूठे अनुभव के बाद वे बेहद उत्साहित थे. महाकुम्भ का यह आयोजन ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश पूरे विश्व और देश तक पहुंचाएगा. इससे पहले प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का स्वागत प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने किया.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले- यह संस्कृति और आस्था का महाकुंभ
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला प्रयागराज पहुंच चुके हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी काफी समय से महाकुंभ के प्रति आस्था रही है. इस महाकुंभ के जरिए हम प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में खुशहाली की कामना करते हैं. यह संस्कृति और आस्था का महाकुंभ है. ओम बिरला ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई. उन्होंने मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया. देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की.
मीडिया से बातचीत में लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि महाकुंभ भारत की आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है. यह हमारी प्राचीन संस्कृति और धर्म का महोत्सव है. यहां संतों की वाणी, उनका प्रभाव और भक्तों की अपार श्रद्धा देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि मां गंगा की कृपा सभी पर बनी रहे और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आए.
ओम बिरला ने महाकुंभ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा किवेद-पुराणों में इसका विशेष उल्लेख है. यह आयोजन समभाव और समरसता का प्रतीक है, जहां जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी लोग एक साथ आस्था के संगम में डुबकी लगाते हैं. महाकुम्भ न केवल आंतरिक ऊर्जा और चेतना को जाग्रत करता है, बल्कि आत्मा और मन की शुद्धता भी प्रदान करता है. लोकसभा अध्यक्ष ने आस्था को जीवन का सबसे बड़ा सामर्थ्य बताते हुए कहा कि यह पर्व राजनीति से परे, सामाजिक और आध्यात्मिक समरसता का अवसर है. उन्होंने कहा कि पूरे भारत से, गांव-गांव और शहर-शहर से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं, जो इस आयोजन की विशालता और पवित्रता को दर्शाता है.
महाकुम्भ के प्रति अपने विश्वास को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि यह पर्व न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है, बल्कि समाज को जोड़ने का भी कार्य करता है. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और महाकुम्भ में उमड़ रही भक्तों की भीड़ को देखकर इसे भारत की सांस्कृतिक धरोहर का अद्भुत उदाहरण बताया.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और मंत्री पीयूष गोयल भी पहुंचे प्रयागराज
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला संगम नगरी प्रयागराज पहुंच गए हैं. लोकसभा स्पीकर का यूपी सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर स्वागत किया. इसके साथ ही भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी प्रयागराज पहुंच गए हैं. कैबिनेट मंत्री नंदी ने एयरपोर्ट पर उनका भी स्वागत किया है. लोकसभा स्पीकर और केंद्रीय मंत्री त्रिवेणी संगम में स्नान करने जाएंगे
![पीयूष गोयल और ओम बिरला भी पहुंचे प्रयागराज.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-02-2025/23547171_emage60.jpg)
यूपी समेत कई राज्यों के मंत्री भी आज संगम में लगाएंगे डुबकी
महाकुंभ में आज केंद्र सरकार और यूपी के सरकार के कई मंत्री भी स्नान करेंगे. इसके अलावा एमपी, बिहार और कर्नाटक सरकार के कई मंत्री भी डुबकी लगाएंगे. कर्नाटक की विधायक शशिकला ए. जोले के साथ 5 अन्य विधायक भी पुण्य की डुबकी लगाने आएंगे. यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी स्नान करेंगे. भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कोयला एवं खदान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे डुबकी लगाने प्रयागराज आएंगे. इसके अलावा त्रिपुरा के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल भी स्नान करेंगे.
कल तक के लिए मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन, स्नानार्थियों के लिए नई एडवाइजरी जारी
महाकुंभ में शनिवार और रविवार को भारी भीड़ रहेगी. शनिवार से लेकर रविवार तक के लिए मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. मेले क्षेत्र में सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. उसके अलावा सभी वाहनों को तय पार्किंग में खड़ा करके संगम तक जाना होगा. मेला प्रशासन और पुलिस की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वो वाहनों को पार्किंग में खड़ी करके ही संगम की तरफ स्नान करने जाएं. स्नानार्थियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है. स्नानार्थियों की सुविधा और आसान आवागमन के साथ सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में जोनल यातायात व्यवस्था लागू की गई है. इसके तहत परेड क्षेत्र से संगम की तरफ आने वाले श्रद्धालु पार्किंग ने गाड़ी खड़ी करके त्रिवेणी संगम जाकर स्नान करेंगे. इसी तरह से झूंसी से मेला क्षेत्र से मेला क्षेत्र में आने वाले स्नानार्थी झूंसी की तरफ बने स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे. जबकि अरैल क्षेत्र से मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु अरैल की तरफ बने स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे.
नेपाल से कुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस हाईवे पर पलटी, एक की मौत, 10 घायल
गाजीपुर: नेपाल के तीर्थयात्रियों से भरी बस गाजीपुर में पलट गई. हादसे में एक की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए हैं. काठमांडू नेपाल से 40 सीटर बस से 14 फरवरी को तीर्थयात्री प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए निकले थे. सभी आज वाराणसी पहुंचते और वहां दिनभर समय गुजराने के बाद प्रयागराज के लिए जाते. जहां महाकुंभ में स्नान करने के बाद वापस नेपाल जाते. लेकिन, गाजीपुर में सुबह नौ बजे तीर्थयात्रियों की बस अनियंत्रित होकर मिरशादपुर में पलट गई. घटना की जानकारी होते ही पुलिस और आसापास के लोग पहुंच गए. घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि मौके पर एक तीर्थयात्री का शव दिख रहा है, राहत-बचाव का कार्य जारी है.
महाकुंभ से लौट रही कार और बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 10 श्रद्धालु घायल
चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर रात भीषण हादसा हुआ. जिसमें प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस और कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. सभी घायल आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं.
महाकुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस बिहार की तरफ जा रही थी. तभी एक ट्रक ओवरटेक के चक्कर में बस में पीछे जोरदार टक्कर मार दिया. अभी संभल पाते तब तक ट्रक के पीछे चल रही कार भी टकरा गई और फिर उसके पीछे चल रहे दूसरे ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे बस और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया गईं.
बस में सवार 10 लोग घायल हो गए. जिसमें बाला रमैया 62 वर्ष, चंना रमैया 50 वर्ष,नार लक्ष्मा 50 वर्ष, राम लक्ष्मा 50 वर्ष, लक्ष्मा 55 वर्ष रेफर, अंजना रमैया 50, अनसूया 70, जेबी सुम्मा 75 वर्ष, लक्ष्मी नारायण अम्मा 65, शुंम्मा लक्ष्मा 65 वर्ष घायल हैं. सभी आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
![चंदौली में महाकुंभ से लौट रही कार और बस को ट्रक ने मारी टक्कर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-02-2025/23547171_maha-kumbh.jpg)
ड्रोन कैमरे से देखिए महाकुंभ का नजारा
वीकेंड के कारण महाकुंभ मेले में लगातार लोग स्नान के लिए पहुंचर रहे हैं. ड्रोन कैमरे में घाट पर काफी भीड़ नजर आ रही है.
घाटों पर लगातार बढ़ रही भीड़, साधु-संत करेंगे त्रिजटा स्नान
संगम में स्नान के लिए लोगों की भीड़ बढ़ रही है. आज त्रिजटा स्नान भी है. साधु-संत समेत अन्य लोग त्रिवेणी मे त्रिजटा स्नान करेंगे. ऐसा माना जाता है कि इस खास दिन पर स्नान से महीने भर का पुण्य एक दिन में अर्जित किया जा सकता है. इस स्नान के बाद अन्य साधु-संतों की भी रवानगी महाकुंभ से शुरू हो जाएगी.