बिजनौर: शहर की आवास विकास कॉलोनी में एक पुलिसकर्मी के बेटे ने जमकर उत्पात मचाया. उसने घरों के बाहर खड़ी 20 गाड़ियों में तोड़फोड़ की. लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है. तोड़फोड़ करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
शुक्रवार रात 10 बजे आवास विकास कॉलोनी में सिपाही विनय भारद्वाज के बेटे प्रिंस भारद्वाज ने कॉलोनी में खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की. जब लोगों ने विरोध किया, तो आरोपी ने रौब दिखाते हुए गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी तक दे डाली.
सिपाही पिता के सामने दिखाया रौब: यही नहीं उसने अपने अन्य दो साथियों को भी कॉलोनी में बुला लिया. कॉलोनी के लोगों ने मामले की जानकारी 112 डायल को दी. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने ले गई, तो वहां भी आरोपी अपने सिपाही पिता के सामने रौब दिखाता रहा.
विरोध करने पर बोला- पुलिस वाले का लड़का हूं: कॉलोनी में रहने वाले आशीष ने बताया, मैं अपने परिवार के साथ टीवी देख रहा था. अचानक से काफी तेज आवाज आई. मैं और मेरी पत्नी बाहर निकले तो देखा एक लड़का घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ रहा है.
मैंने उसे रोकने की कोशिश की. इस पर उसने कहा कि मैं पुलिस वाले का लड़का हूं. मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. पीछे कई गाड़ी तोड़ते हुए आया हूं. इसके बाद गाली गलौच करने लगा.
पुलिस के सामने भी दिखाई दबंगई: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी का गुस्सा तब भी शांत नहीं हुआ. पुलिस की मौजूदगी में भी वह कॉलोनीवासियों को दबंगई के साथ गालियां देता रहा.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात : यह पूरी वारदात कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि प्रिंस भारद्वाज शराब के नशे में गाड़ियों के शीशे तोड़ रहा है और लोगों से बदसलूकी कर रहा है.
एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार: कॉलोनी के लोगों ने इस घटना को लेकर बिजनौर एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामले में सीओ संग्राम सिंह ने बताया कि कॉलोनी के लोगों की सूचना पर मुकदमा लिखा गया है. युवक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है.