फतेहपुर/अलीगढ़ : रविवार को फतेहपुर और अलीगढ़ में हुए हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. दोनों हादसे में मरने वाले एक ही परिवार के हैं. फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थरियांव थाना क्षेत्र के बहलपुर मोड़ पर सड़क किनारे खड़ी कार को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने पीछे से जोर दार टक्कर मार दी. इसमें राजस्थान के करौली से महाकुंभ जा रहे देवर-भाभी की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य लोग घायल हो गए. सभी महाकुंभ जा रहे थे. जबकि अलीगढ़ में कार को बस ने टक्कर मार दी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. ये सभी महाकुंभ से लौट रहे थे और जम्मू के रहने वाले थे.
जानकारी के अनुसार दुर्घटना रविवार सुबह करीब 8 बजे हुई. राजस्थान से महाकुंभ के लिए निकले श्रद्धालुओं की कार हाईवे किनारे खड़ी थी. इसी दौरान प्रयागराज की ओर जा रही फॉर्च्यूनर ने पीछे से कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कि कार खेत में पलट गई और फॉर्च्यूनर बिजली के खंभे से जा टकराई. हादसे में कार सवार कृष्ण कांत सोनी (45 वर्ष) और उनकी भाभी राधा सोनी (58 वर्ष) पत्नी गिरिराज सोनी निवासी करौली राजस्थान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
कार में सवार अन्य यात्री सुमन देवी, गिरराज सोनी और अन्ना सोनी समेत चालक हरि सिंह मीना घायल हो गए. फॉर्च्यूनर में सवार अजमेर के किशनगढ़ निवासी बालचंद्र जाखड़, नरेश जाखड़, गीता देवी, ज्योति जाखड़ और कमाता जाखड़ भी घायल हुए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं थरियांव थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि सूचना पर तत्काल पहुंच कर राहत कार्य करा कर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. यातायात व्यवस्था बहाल कराई गई है.
अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, जम्मू के तीन लोगों की मौत: यमुना एक्सप्रेस वे पर टप्पल इंटरचेंज के पास रविवार भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें जम्मू के एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे परिवार की कार को बस ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखचे उड़ गए और उसमें सवार लोगों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
मृतकों के नाम
पदम (67 वर्ष) पुत्र सतगुरु प्रकाश, निवासी मकान नंबर 70, सेक्टर 14, नानक नगर, जम्मू
युद्धवीर (50 वर्ष) पुत्र रामचंद्र गुप्ता, निवासी मकान नंबर 35, सेक्टर 1, वार्ड नंबर 53, त्रिकुटा नगर, जम्मू.
सविता (65 वर्ष) पत्नी बीआर शर्मा, निवासी मकान नंबर 31, सेक्टर 2, एक्स्ट्रा त्रिकुटा, जम्मू.
घायलों के नाम
बीआर शर्मा (71 वर्ष) निवासी हाउस नंबर 31, सेक्टर 2, एक्स्ट्रा त्रिकुटा, जम्मू.
रितु गुप्ता (48 वर्ष) पत्नी युद्धवीर कुमार, निवासी हाउस नंबर 35, सेक्टर 1, वार्ड नंबर 53, त्रिकुटा नगर, जम्मू.