वाराणसी : बनारस में महाशिवरात्रि का पर्व बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस बार मौका और भी खास है. महाकुंभ के बाद साधु-संन्यासी और भक्तों की भारी भीड़ महाशिवरात्रि के मौके पर वाराणसी में मौजूद रहेगी. महाकुंभ शुरू होने के बाद से लेकर अब तक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए हैं और यह सिलसिला अभी भी जारी है. प्रतिदिन लगभग 7 लाख भक्त बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर रहे हैं. ऐसे में मंदिर में शिवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंदिर में बुधवार से गणेश पूजन के साथ शिवरात्रि उत्सव की शुरुआत हो गई है.
श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू करने से पहले प्रथम पूज्य भगवान गणेश का विधि-विधान से पूजन किया गया. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान गणेश की पूजा की. भगवान गणेश का जलाभिषेक करने के बाद उनका सिंदूर से शृंगार किया गया. इसके बाद भगवान गणेश को वस्त्र, पुष्प, दुर्वा, माला, नैवैद्य, भोग अर्पित किया गया. भावपूर्ण तरीके से भगवान गणेश की स्तुति कर उनकी आरती उतारी गई. शिखर आरती के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया.
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू करने से पूर्व प्रथम भगवान गणेश का पूजन किया गया. उनके पूजन के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू कर दी गई है. शिवरात्रि को लेकर बाबा विश्वनाथ के मंदिर में इस बार विशेष तैयारी की जा रही है. बाबा विश्वनाथ की पांच बदन प्रतिमा का भी भव्य श्रृंगार किया जाता है और पालकी यात्रा भी निकलती है. फिलहाल बाबा विश्वनाथ के मंदिर में भक्तों की जबरदस्त भीड़ बनी हुई है और शिवरात्रि के मौके पर भक्तों को कई सुविधाएं देने के लिए मंदिर प्रशासन तैयारी में जुटा है.