अलीगढ़: जिले में चल रही यूपी पुलिस भर्ती में फर्जी कैंडिडेट पकड़ा गया है. अभ्यर्थी ललित कुमार ने उम्र कम दिखाने के लिए दो अलग हाईस्कूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए. जो पुलिस जांच में फर्जीवाड़ा पाया गया. इसके बाद अभ्यर्थी के विरुद्ध थाना महुआ खेड़ा पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, 10 से 27 फरवरी तक 45 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण प्रक्रिया चल रही है. 15 फरवरी को अभ्यर्थी ललित कुमार निवासी अटलपुर थाना लोधा के शैक्षिक प्रमाण पत्र संदिग्ध प्रतीत होने पर जांच की गई. शैक्षिक प्रमाण पत्रों में अंकित जन्मतिथि का अन्य प्रपत्रों से मिलान किया गया तो अभ्यर्थी ललित कुमार द्वारा वर्ष 2017 में एसआर वशिष्ठ इण्टर कॉलेज लोधा से हाईस्कूल (अनुक्रमांक 0301152) की परीक्षा पास होना दिखाया. जिसकी अंकतालिका में जन्मतिथि 04.05.1999 अंकित है. जब जानकारी की गई तो मालूम हुआ कि ग्राम समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोधा से ललित कुमार ने वर्ष 2004 में हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी. जिसकी अंकतालिका में जन्मतिथि 04.05.1989 अंकित है. अभ्यर्थी द्वारा धोखाधड़ी एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था.
एक ही व्यक्ति द्वारा दो बार आयु कम कराकर दस्तावेज बनवाने का मामला सामने आने पर शारीरिक दक्षता परीक्षण के दौरान कूट रचित दस्तावेज की जांच एसआई सुशील कुमार द्वारा करायी गयी. अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रपत्र कूटरचित पाये गये. इसके संबंध में बुधवार को मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें-पुलिस भर्ती की फिजिकल टेस्ट में दौड़ते समय युवती गिरी, हड्डी टूटी