रामपुर: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रामपुर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.
जानकारी के अनुसार, तहसील बिलासपुर के बुक्सोरा गांव निवासी पवनजीत सिंह का शादी समारोह चल रहा था, जिसमें सरदार मेहर सिंह देओल भी शादी समारोह में पहुंचे थे और डीजे बज रहा था. डीजे पर डांस करते हुए मेहर सिंह देओल ने अपने पिस्टल से कई राउंड हवाई फायर किए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो 13 फरवरी का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना खजुरिया के बुक्सोरा गांव की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक हर्ष फायरिंग करता हुआ दिख रहा है. यह वीडियो जैसे ही पुलिस को मिला, तो पुलिस जांच के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के कारण खुशियों का माहौल गम में तब्दील हो गया, लेकिन इसके बावजूद भी लोग हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे है. इससे पहले भी एक युवक का राइफल से हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो सामने आय था. जिस पर पुलिस ने संज्ञान लिया और उस युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
यह भी पढ़ें: Video : रामपुर में हर्ष फायरिंग, महिलाओं ने बजाई तालियां, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
यह भी पढ़ें: रामपुर में दो बुजुर्गों की हत्या, दुकान के बाहर सोते समय सिर पर वार कर उतारा मौत के घाट