अमेठी: यूपी के अमेठी जिले में एक मासूम बच्चे की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत होने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. ये हादसा उस समय हुआ जब सात महीने का बच्चा झोपड़ी में सो रहा था. अचानक झोपड़ी में आग लग गई. हादसे के वक्त उसके परिजन खेत में काम कर रहे थे. उनके आने तक बच्चा झुलस गया था. बच्चे की मौत से पूरा परिवार में कोहराम मच गया है.
बता दें कि जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के भैदपुर गांव में शुक्रवार को झोपड़ी में सो रहा बच्चा आग लगने से बुरी तरह झुलस गया. उस वक्त राम केवल अपनी पत्नी और बच्चे के साथ खेत पर काम करने गए थे. घर में अपने सात महीने के बच्चे को अकेले छोड़ दिया था. बच्चा सो रहा था. तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग को लपटें तेज हो गई और झोपड़ी तेजी से जलने लगी. जिससे झोपड़ी के अंदर सो रहा बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया. परिजन बच्चे को आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई.
बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. झोपड़ी में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका. फिलहाल अस्प्ताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूरे मामले पर एसडीएम मुसाफिर खाना पंकज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राजस्व टीम मौके पर भेज दी गई है. मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. शासन की योजनाओं के मुताबिक मुआवजा राशि देने के लिए निर्देशित किया गया है.
यह भी पढ़ें:मातम में बदली शादी की खुशियां; बहन को गिफ्ट देने के लिए बाइक लेकर आ रहे भाई की सड़क हादसे में मौत