बहराइच: कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में एक नर हाथी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वन कर्मियों को रूटीन गश्त के दौरान कतर्नियाघाट रेंज के बीट संख्या-2 कक्ष संख्या-2(ब) में बेंत की घनी झाड़ियों में हाथी का शव मिला.
सूचना मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी बी शिव शंकर मौके पर पहुंचे और आसपास के इलाकों का गहन निरीक्षण किया. मुख्य वन संरक्षक एवं दुधवा टाइगर रिजर्व, लखीमपुर-खीरी के फील्ड डायरेक्टर एच राजा भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे.
डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमॉर्टम: डॉक्टरों की टीम ने मृत हाथी का पोस्टमॉर्टम किया, जिसके बाद शव को विधिवत दफना दिया गया. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए बिसरा को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर बरेली भेजा गया है.
बाघ और तेंदुए का मिल चुका है शव: विशेष रूप से चिंताजनक यह है कि इससे पहले भी कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ट्रांस गेरूआ और मोतीपुर इलाके में एक बाघ और एक तेंदुए का शव मिल चुका है। एक महीने के भीतर तीन बड़े वन्यजीवों की मौत ने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश: मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर-खीरी डॉ. एच राजा मोहन ने कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सहित क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज कतर्नियाघाट को वनों एवं वन्य जीवों की सुरक्षा को देखते दिन और रात में गश्त किये जाने के साथ-साथ अन्य आवश्यक निर्देश दिये.
यह भी पढ़ें: केरल: उत्सव के दौरान आतिशबाजी से हाथी भड़के, 3 की मौत, 30 घायल - 3 DEAD AT KERALA TEMPLE