मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद में सबसे ज्यादा वोटिंग पर पिछली बार से कम, देखें एमपी की 6 सीटों पर 2019 के मुकाबले कितना कम हुआ मतदान - MP LOK SABHA VOTING ANALYSIS - MP LOK SABHA VOTING ANALYSIS

इस आर्टिकल में देखें मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों रीवा, दमोह, खजुराहो, सतना, होशंगाबाद और टीकमगढ़ में हुई वोटिंग का प्रतिशत और 2019 के आंकड़े.

MP LOK SABHA VOTING DETAIL LIVE
ग्राफिक्स इमेज में देखें वोटिंग पर्सेंटेज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 9:34 AM IST

Updated : Apr 27, 2024, 7:55 AM IST

भोपाल.लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है. प्रदेश की इन 6 सीटों पर 58 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है. हालांकि, आंकड़े बताते हैं कि इन 6 सीटों की टोटल वोटिंग 2019 के मुकाबले 9 फीसदी तक कम है. 2019 में इन 6 सीटों पर 67 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. होशंगाबाद 67.16 प्रतिशत वोट प्रतिशत के साथ 6 सीटों में सबसे आगे रहा फिर भी ये 2019 के मुकाबले कम है. 2019 में होशंगाबाद में रिकॉर्ड 74.22 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं इस बार रीवा में सबसे कम मतदान हुआ है. आगे ग्राफिक्स में देखें 2019 के मुकाबले 2024 का वोट प्रतिशत कितना कम ज्यादा रहा.

ग्राफिक्स इमेज में देखें वोटिंग पर्सेंटेज
ग्राफिक्स इमेज में देखें वोटिंग पर्सेंटेज
ग्राफिक्स इमेज में देखें वोटिंग पर्सेंटेज
ग्राफिक्स इमेज में देखें वोटिंग पर्सेंटेज
ग्राफिक्स इमेज में देखें वोटिंग पर्सेंटेज
ग्राफिक्स इमेज में देखें वोटिंग पर्सेंटेज

वोटिंग बढ़ने की थी उम्मीद, पर ऐसा हुआ नहीं

दूसरे चरण में प्रदेश की 6 सीटें रीवा, दमोह, खजुराहो, सतना, होशंगाबाद और टीकमगढ़ में कुल 56.59 प्रतिशत मतदान हुआ. फर्स्ट फेस के मुकाबले सेकंड फेस में ज्यादा वोटिंग होने के कयास लगाए जा रहे थे, पर ऐसा हुआ नहीं. पहले फेस में कम वोटिंग प्रतिशत देखते हुए प्रमुख दल बीजेपी-कांग्रेस के साथ-साथ चुनाव आयोग ने भी वोट प्रतिशत बढ़ाने में पूरी ताकत लगा दी. पार्टी कार्यकर्ता भी लगातार लोगों से वोटिंग करने की अपील करते रहे पर मतदान 9 प्रतिशत तम हुआ.बता दें कि मध्यप्रदेश में इसके बाद तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी.

ग्राफिक्स इमेज में देखें लाइव वोटिंग पर्सेंटेज
Last Updated : Apr 27, 2024, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details