Madhya Pradesh Heavy Rain:मध्य प्रदेश में रुक-रुक का वर्षा का दौर जारी है. कई जिलों में तेज बारिश हो रही है जिससे प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं. रविवार को भी प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 8 जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के अलर्ट के साथ इससे लोगों को बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. एमपी के अधिकतर डैम भी 75 प्रतिशत से अधिक भर चुके हैं. कई जिलों में बाढ़ से बचने के लिए डैमों के गेट खोले जा रहे हैं.
कोलार के दो और सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोल
सीहोर जिले के आसपास तेज बारिश की वजह से कोलार डेम का जलस्तर भी 458.70 मीटर हो गया है. ऐसे में सावधानियां बरतते हुए इसके 8 में से 2 गेट रविवार को खोल दिए गए. बैतूल के सारणी स्थित सतपुड़ा बांध के 14 में 7 गेट खोले गए हैं. इसी तरह जबलपुर के बरगी डैम का जलस्तर पर भी 417.50 मीटर तक पहुंच गया है. जरुरत पड़ने पर इसके भी गेट खोले जा सकते हैं. अन्य जिलों में स्थित डैमों का भी लगातार जलस्तर बढ़ रहा है.
छिंदवाड़ा में नदी पार कर रहे दो बाइक सवार बहे
छिंदवाड़ा के धमनिया गांव में शनिवार को नदी का रपटा पार कर रहे दो बाइक सवार बह गए. हालांकि ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह बचा लिया लेकिन बाइक नदी में बह गई. मंदसौर में नाला पार कर रहा एक 60 वर्षीय किसान पानी में बह गया. शनिवार को सागर के खुरई में 6 लोग नाले में फंस गए थे जिन्हें बाद में एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला. खुरई के ही बरौंदिया गांव में एक कच्चा मकान गिरने से एक महिला और उसका बेटा मलबे में दब गया थे जिन्हें बाद में निकाला गया.
एमपी के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंहने बताया कि "कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़कर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में परिवर्तित हो गया है. वर्तमान में वह छत्तीसगढ़ और उससे लगे पूर्वी मध्य प्रदेश पर सक्रिय है. मानसून द्रोणिका भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है. जिससे रविवार-सोमवार को नर्मदापुरम, देवास, मंदसौर, सागर, बालाघाट छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, कटनी, दमोह, जबलपुर, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, इंदौर, धार, खंडवा, बुरहानपुर और हरदा में भारी बारिश की संभावना है. 8 जिलों के लिए बाढ़ की एडवाइजरी जारी की गई है."