बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्या इस बार भी बिहार में NDA को नहीं आएगी 40 सीट? MP CM मोहन यादव के बयान के मायने समझिए - MP CM Mohan Yadav - MP CM MOHAN YADAV

Mohan Yadav Bihar Visit: बिहार दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने रिजल्ट को लेकर बड़ा दावा किया. कहा कि बिहार में एनडीए अपने पुराने रिकॉर्ड को कायम रखेगा. मोहन यादव एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव और रविशंकर प्रसाद के पक्ष में आयोजित सभा में शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर.

मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2024, 10:21 PM IST

मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव (ETV Bharat)

पटनाःबिहार के दो लोकसभा क्षेत्र में मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार में एनडीए को बहुमत आने का दावा किया. उन्होंने कहा कि बिहार में पुराना रिकॉर्ड कायम रहेगा. हालांकि पुराने रिकॉर्ड की बात करें तो 2019 में एनडीए को 39 सीट ही हासिल हुई थी लेकिन एनडीए इसबार 40 सीट की बात हो रही है.

"राजनीतिक चेतना वाला राज्य बिहार आकर मन प्रसन्न जाता है. आखरी चरण का चुनाव बचा है. मुझे प्रसन्नता है कि रामकृपाल यादव जी और रविशंकर प्रसाद जी के लिए प्रचार अभियान में भाग लिया. चारो तरफ इस प्रकार का वातावरण बना हुआ है. पूरा मोदीमय माहौल है. प्रचंड बहुमत से तीसरी बार मोदी की सरकार बनने जा रही है. बिहार में भी पुराना रिकॉर्ड को आगे बढ़ाने के लिए जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं." -मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश

'बिहार आकर मन होता है प्रसन्न': सोमवार को सभा के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मोहन यादव ने कई दावे किए. इस दौरान उन्होंने बिहार की तारीफ भी की. मोहन यादव ने कहा सभी राज्यों में सबसे जीवंत राजनीतिक चेतना वाला राज्य बिहार है. बिहार की धरती पर आकर आनंद से मन भर जाता है. चुनाव के वक्त जब हम यहां आ रहे हैं. स्वाभाविक रूप से आखरी चरण का चुनाव बचा है.

'नंबर वन देश बनाने में लगे हैं नरेंद्र मोदी':मोहन यादव ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि आज मैंने राम कृपाल यादव, रविशंकर प्रसाद के लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा कि बिहार में निश्चित रूप से मोदीमय माहौल है. भारतीय जनता पार्टी का प्रचंड बहुमत से तीसरी बात सरकार बनने के पूरे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. भारत को दुनिया में नंबर वन देश बनाने के लिए मोदी लगे हुए हैं.

'जनता को मोदी पर भरोसा': उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग कुछ भी कहले लेकिन हम चुनाव प्रचार में बिहार आए हैं. जो माहौल देखे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि बिहार की जनता पूरी तरह से नरेंद्र मोदी पर भरोसा करके वोटिंग कर रही है. अंतिम चरण का मतदान बचा हुआ है. हमें लगता है कि एनडीए गठबंधन अपना पुराना रिकॉर्ड कामय रखेगा. बिहार के लोग जानते हैं कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने सबका साथ और सब का विकास करने का काम किया है.

पटना में दो सीट पर चुनावः बता दें कि मोहन यादव ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर रामकृपाल यादव और पटना साहिब सीट पर रविशंकर प्रसाद के लिए चुनावी सभा की. इस सीट पर रामकृपाल यादव का मीसा भारती (RJD) और रविशंकर प्रसाद का अंशुल अविजित (Congress) से मुकाबला है. 1 जून को अंतिम चरण में वोटिंग होगी. 4 जून को रिजल्ट आएगा.

यह भी पढ़ेंःबिहार में 7वें चरण का मतदान है बेहद खास, BJP को महागठबंधन से 'किला' बचाने की चुनौती, एक क्लिक में जानें क्या है पूरा समीकरण - bihar seventh phase

ABOUT THE AUTHOR

...view details