अवैध पिस्टल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार भरतपुर. जिला पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पांच अवैध पिस्टल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों तस्कर मध्य प्रदेश के खरगोन से तस्करी कर अवैध पिस्टल यहां लाए थे और स्थानीय अपराधियों को देने की फिराक में थे. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों अपराधी पहले भी भरतपुर में अवैध हथियारों की सप्लाई कर चुके हैं. फिलहाल अपराधियों से पूछताछ जारी है.
इन्हें किया गिरफ्तार : भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने सोमवार देर शाम को शहर के रेलवे स्टेशन, बावरिया बस्ती के पास संदिग्ध अवस्था में बैठे दो लोगों की घेराबंदी की. दोनों के बैगों की जांच की तो उनमें से पांच अवैध पिस्टल बरामद हुए. पुलिस ने कुम्हेर के गांव लांकी निवासी धर्मेंद्र (26) पुत्र थान सिंह, बरताई निवासी धर्मेंद्र (24) पुत्र वीरी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें. गैंगस्टर विक्रम लादेन पर फायरिंग का मामला, 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पहले भी कर चुके हैं सप्लाई : उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों मध्य प्रदेश के खरगोन से तस्करी कर अवैध पिस्टल लेकर आए हैं. दोनों आरोपी यहां पर स्थानीय बदमाशों को पिस्टल सप्लाई करने आए थे, जिनमें देवा करीली अपराधी का नाम भी सामने आया है. देवा करीली पहले से ही वांटेड अपराधी है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह पहले भी भरतपुर में अवैध हथियारों की तस्करी कर सप्लाई कर चुके हैं.
फिलहाल अपराधियों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने पहले किन-किन अपराधियों को अवैध हथियार सप्लाई किए और इन अवैध हथियारों को किस-किस को सप्लाई करने वाले थे. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करने के लिए पुलिस पूरी तरह से चाकचौबंद है. आचार संहिता के दौरान अब तक 22 अवैध हथियार, 19 हजार लीटर अवैध शराब और कुल 14 करोड़ की जब्ती की जा चुकी है.