उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड अफसर के बेटे ने पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से भाई को मारी गोली, हालत गंभीर - RETIRED OFFICER SON SHOT BROTHER

LUCKNOW FIRING : टिकैतराय एलडीए कालोनी फेस-टू की घटना. पुलिस ने आरोपी को पकड़ा. रिवॉल्वर भी बरामद.

पुलिस ने आरोपी अनंत को किया गिरफ्तार.
पुलिस ने आरोपी अनंत को किया गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 7:52 AM IST

लखनऊ :टिकैतराय एलडीए कालोनी फेस-टू में शनिवार की देर रात पारिवारिक विवाद में सेवानिवृत्त अधिशासी अधिकारी के बेटे ने आपा को दिया. पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से उसने सौतेले भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना में सौतेले भाई के पैर में गोली लग गई. उसे गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है.

अरुण कुमार सिंह नगर पालिका परिषद बाराबंकी से अधिशासी अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं. अरुण कुमार की 2 शादियां की हैं. पहली पत्नी के बेटे अभय प्रताप सिंह उन्नाव जिले के हसनगंज में रहते हैं. वह वहीं पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान चलाते हैं. पुलिस के अनुसार अनंत दूसरी पत्नी का बेटा है. अरुण उसी के साथ टिकैतराय एलडीए कालोनी फेस-टू में रहते हैं. अनंत शराब का आदी है. आए दिन व पिता के साथ मारपीट करता है.

शनिवार को भी उसने पिता को पीटा था. इसकी जानकारी पड़ोसियों से अभय को मिली. अभय देर रात पिता को लेने के लिए पहुंचा. वहां नशे में धुत अनंत हंगामा कर रहा था. अभय ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो उसने नहीं खोला. पिता ने दरवाजा खोलना चाहा तो उन्हें भी नहीं खोलने दिया. इसके बाद अभय ने विरोध किया. उन्होंने पुलिस में शिकायत करने की बात कही.

इस बीच अनंत कमरे में गया और पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर उठा लाया. उसने अभय को गाली गलौज करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना से अफरा-तफरी मच गई. दो गोलियां पास में खड़ी कार को भेदती हुई आरपार हो गई. जबकि तीसरी गोली अभय के पैर में लग गई. इससे अभय वहीं गिर गया. अनंत मौका पाते ही भाग निकला. पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर बाजारखाला पुलिस पहुंची. पुलिस ने मोहल्ले वालों की मदद से अभय को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.

इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य के मुताबिक बरामद रिवॉल्वर का लाइसेंस अरुण कुमार सिंह के नाम से है. रिवॉल्वर पुलिस ने जब्त कर ली है. इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी अनंत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. रिवॉल्वर के लाइसेंस से निस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है. इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय भेजी जाएगी. मामले में शस्त्र के दुरुपयोग का भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें :थूकने पर छात्रों के दो गुटों में हुआ विवाद, चलती बस में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details