लखनऊ :भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय मौसम विज्ञान ओलंपियाड के शुभारंभ की घोषणा की है. इसमें कक्षा 8, 9 और 11 के छात्रों के लिए मौसम और जलवायु के बारे में अपने ज्ञान को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. राष्ट्रीय स्तर की यह ऑनलाइन प्रतियोगिता IMD के 150वें स्थापना दिवस को चिह्नित करने वाले वर्ष भर के समारोह का हिस्सा है. प्रतियोगिता के सफल अभ्यर्थियों को आकर्षक पुरस्कार भी मिलेंगे.
मौसम विज्ञान विभाग के 150वें स्थापना दिवस पर होगा राष्ट्रीय मौसम ओलंपियाड, ऐसे करें आवेदन
National Weather Olympiad : मौसम के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए मौसम विज्ञान विभाग राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करेगा.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 4 hours ago
प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभागियों को मौसम विज्ञान के बारे में जानकारी मुहैया कराना है. साथ ही उन्हें पुरस्कार देकर पर्यावरण और मौसम के प्रति जागरूक करना है. प्रतियोगिता के विजेताओं को नई दिल्ली में IMD के 150वें स्थापना दिवस समारोह में आमंत्रित किया जाएगा. इसमें विजेताओं और उनके साथ एक अभिभावक अथवा अध्यापक के लिए पूर्णतया प्रायोजित यात्रा एवं प्रवास की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी.
प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण :25 हजार रुपये तक के रोमांचक पुरस्कार, सभी छात्रों के लिए निशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण. प्रत्येक कक्षा से 3 राज्यस्तरीय विजेताओं का 14 जनवरी 2025 को दिल्ली में प्रस्तावित राष्ट्रीय कार्यशाला एवं में 15 जनवरी 2025 को ।MD की 150वीं वर्षगांठ समारोह में प्रतिष्ठित प्रतिभाग. राज्यस्तरीय विजेताओं के साथ एक अभिभावक अथवा अध्यापक के लिए पूर्णतया प्रायोजित यात्रा एवं प्रवास. आकर्षक वैज्ञानिक अन्वेषण द्वारा मौसम विज्ञान के बारे में ज्ञानवर्धन एवं राष्ट्रीय पहचान प्राप्त करने का अद्भुत अवसर. पंजीकरण खुलने की तिथि एक दिसंबर 2024 और पंजीकरण बंद होने की तिथि 10 दिसंबर 2024 है. राज्य स्तरीय परीक्षा 14-15 दिसंबर को होगी. छात्र आधिकारिक IMD मेट-ओलंपियाड पेज : https://mausam.imd.gov.in/met-oly/ पर अध्ययन सामग्री, पाठ्यक्रम और पूर्ण पंजीकरण विवरण देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें : IMD की इन राज्यों में हीटवेव की चेतावनी, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कई जगहों पर बारिश - imd weather forecast update
यह भी पढ़ें : गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान 'मिधिली' में बदला, बांग्लादेश के तट से टकराएगा