जामताड़ा: जिला में दो शव पाया गया है, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने युवक और युवती के शव को बरामद कर लिया है. जंगल में एक साथ दो लाश मिलने से गांव में सनसनी है. ये पूरा मामला विंदापाथर थाना क्षेत्र के जंगल का है.
ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जंगल में एक युवक और युवती का शव ग्रामीणों द्वारा देखा गया. इसके बाद गांव के लोगों के द्वारा संबंधित विंदापाथर थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया है. युवक और युवती की पहचान मिहिजाम थाना क्षेत्र के रहने वाले के रूप में हुई है.
इसको लेकर ईटीवी भारत संवाददाता के द्वारा विंदापाथर थाना के थाना प्रभारी कुंदन कुमार से मोबाइल से संपर्क किया गया. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि इस मामले को लेकर फिलहाल छानबीन की जा रही है, इसमें अनुसंधान किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है. छानबीन की गोपनीयता की दृष्टि से इस मामले को लेकर आगे किसी भी तरह की जानकारी देना पुलिस ने उचित नहीं समझा और ना ही फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी दी है.