बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तुमसे न हो पाएगा, बूढ़े हो गए हो', पति से कहकर प्रेमी के साथ फुर्र हो गई - Muzaffarpur Love Story - MUZAFFARPUR LOVE STORY

Love Affair In Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा महिला अपने 18 माह के बच्चे को लेकर प्रेमी के संग फरार गई. दो साल पहले शादी हुई थी. प्रेमी के साथ भागते हुए घर में रखे 1.65 लाख और 3 लाख के गहने भी साथ ले गई. पति ने थाने में मामला दर्ज कराया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 5:41 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 8:05 PM IST

मुजफ्फरपुर:आपने इश्क और मोहब्बत के कई मामले सुने होंगे, लेकिन बिहार के मुजफ्फपुर एक ऐसा मामला आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. जहां शादी के दो साल बाद एक महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरारहो गई. प्रेमी कोई और नहीं उसके साला का दोस्त है. वह अपने बेटे को भी साथ ले गई. पति का कहना है कि वो अक्सर ताने देती थी कहती थी कि तुम बुजुर्ग हो गए हो. पति का आरोप है कि घर में रखे कैश भी लेकर पत्नी फरार हो गई.

साले के दोस्त के साथ पत्नी फरार:पति लहठी का दुकान चलाता है. घर में अपने बच्चे के साथ पत्नी अकेली थी. इसी बीच प्रेमी आया जिसके साथ पत्नी फरार हो गई. जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है. पति ने एफआईआर भी दर्ज कराया है. महिला का लोकेशन अभी दिल्ली बता रहा है. मामला ब्रम्हापुरा थाना क्षेत्र का है. एफआईआर में पीड़ित पति ने बताया कि शादी वर्ष 2022 में नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की लड़की के साथ हुई थी.

घर से गहने और रुपये लेकर भी फरार: पीड़ित पति ने आरोप लगाया की घर में रखे 1.65 लाख और 3 लाख के गहने लेकर उनकी पत्नी को युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले कर भाग गया है. उन्हें आशंका है कि पत्नी के साथ किसी तरह का कोई गलत कार्य हो सकता है. इसको लेकर वे एफआईआर दर्ज करा रहे हैं. वहीं, घटना को लेकर ब्रह्मपुरा पुलिस का कहना है कि ''मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

साले का दोस्त निकला प्रेमी: वहीं, पीड़ित पति ने बताया कि शादी के वक्त पत्नी के भाई का एक दोस्त था. उसने शादी में खाना भी खिलाया था. जब पत्नी भागी तो मोहल्ले में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो उसमें वह युवक दिख गया. जब उसके घर वालों से बातचीत करने की कोशिश की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. सीसीटीवी से पता चला कि पत्नी को लेकर भागने वाला साले का दोस्त ही है.

Last Updated : Apr 30, 2024, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details