छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में SVEEP का शपथ अभियान, वोटर्स को जागरुक करने के लिए चलाई विशेष मुहिम - SVEEP voters aware in Bastar

बस्तर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. जिले में SVEEP टीम ने मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक किया है. साथ ही निष्पक्ष मतदान के लिए लोगों को शपथ भी दिलाई है.

SVEEP made voters aware about voting in Bastar
स्वीप ने मतदाताओं को वोटिंग के लिए किया जागरूक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 6, 2024, 4:12 PM IST

बस्तर में स्वीप ने मतदाताओं को किया वोट के लिए जागरूक

जगदलपुर:लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इसे देखते हुए बस्तर संसदीय सीट पर 80 प्रतिशत से ऊपर मतदान कराने के उद्देश्य से शनिवार को बस्तर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहब कंगाले, जिला प्रशासन की टीम, स्कूली छात्र-छात्राएं और बादल अकादमी ने हिस्सा लिया. इसके अलावा इसमें नुक्कड़ नाटक की टीम, आदिवासी नृतक दल और स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया. ये रैली शहर के शहीद पार्क से निकाली गई और एसबीआई चौक होते हुए हाता ग्राउंड पहुंची. यहां ये रैली मानव श्रृंखला बनाकर खत्म हुई. इसके बाद मतदान जागरूकता फैलाने के लिए तीन रंगों का गुब्बारा भी आसमान में छोड़ा गया.

80 फीसदी वोटिंग की अपील:इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि, "ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के समय त्यौहार का माहौल रहता है. सभी से अपील करते हैं कि मतदान का संदेश सभी घर-घर और गांव गांव तक पहुंचाए. बस्तर संभाग में कई सालों का रिकार्ड तोड़कर विधानसभा निर्वाचन में पूरे संभाग में 78 प्रतिशत मतदान करके नया कीर्तिमान रचा है. इस लोकसभा में 80 प्रतिशत मतदान करने की मैं अपील करती हूं."

लोगों को दिलाई महाशपथ:इस बारे में बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि, "इस अवसर पर मतदान जागरूकता रथ को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. साथ ही दिव्यांगजनों को पुष्प देकर हौसला अफजाई की. इसके अलावा सभी नागरिकों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई. सभी ग्राम पंचायत और हाट बाजारों में स्वीप कार्यक्रम कराने की हमने जानकारी दी. प्रत्येक समाज, समाज के मतदाताओं को घरों से निकलकर वोट डालने की अपील की है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बस्तर जिला प्रशासन की ओर से स्वीप कार्यक्रम के जरिए अलग-अलग तरीके से मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

आधी आबादी के हवाले पूरी जिम्मेदारी, कोरबा विधानसभा के सभी मतदान केंद्र पिंक बूथ - Korba Lok Sabha Pink Booth
धमतरी में अनोखे तरीके से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक, कभी मेहंदी तो कभी सलाद से की जा रही वोटिंग अपील - Dhamtari Voting Appeal By Henna
बस्तर में मतदान को लेकर तैयारी तेज, सुकमा में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के संचालन की ट्रेनिंग - SUKMA EVM Training

ABOUT THE AUTHOR

...view details