ETV Bharat / state

68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन, डॉ रमन सिंह ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला - NATIONAL SPORTS GAMES 2024

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में 68वीं राष्ट्रीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया. समापन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह शामिल हुए.

National School Sports Competition concluded
राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 22, 2024, 10:48 PM IST

राजनांदगांव : शहर में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह समापन समारोह में शामिल हुए. इस प्रतियोगिता में 33 राज्यों के 1200 से अधिक खिलाड़ी और कोच शामिल हुए हैं.

डॉ रमन ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत : शहर के दिग्विजय स्टेडियम में 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान डॉ रमन सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया. उन्होंने प्रतियोगिता के शानदार आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग और सभी अधिकारियों को बधाई दिया.

डॉ रमन ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत (ETV Bharat)

शहर में 14 और 17 साल के बालक और बालिकाओं का राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ. छत्तीसगढ़ ने बालक और बालिका दोनों वर्ग में इस प्रतियोगिता को जीता है. मैं छत्तीसगढ़ के बालक-बालिका और सभी खिलाड़ियों, जो 33 राज्यों से आए हुए थे, सबको बधाई देता हूं : डॉ रमन सिंह, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा

डॉ रमन ने सुरक्षाबलों को दी बधाई : प्रदेश में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली सफलता पर डॉ सिंह ने जवानों को बधाई दी है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में लगातार नक्सलियों के विरुद्ध जिस तरीके से हमारे जवानों को गृहमंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन मिल रहा है.

जब से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा मोर्चा संभाले हैं. इस पूरे फ्रंट में शानदार काम हो रहा है. पुलिस के जवानों को मैं बधाई देता हूं. : डॉ रमन सिंह, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा

दिग्विजय स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में 33 राज्यों और संस्थाओं के 1000 से अधिक खिलाड़ी और 200 से अधिक कोच व मैनेजर शामिल हुए. 14 से 17 वर्ष के बालक बालिकाओं के बीच यहां कई मैच खेले गए, जिसमें छत्तीसगढ़ की बास्केटबॉल टीम ने अपना परचम लहराया है. समापन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

श्रमिकों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ, बैंक खाते में 27 लाख से अधिक रुपए ट्रांसफर
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देख भावुक हुए विजय बघेल, कहा- "जिस सच्चाई को छुपाया, वह अब सामने"
कबाड़ कारोबारियों पर पुलिस की छापेमारी, लाखों रुपये नकदी और अवैध सामान बरामद

राजनांदगांव : शहर में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह समापन समारोह में शामिल हुए. इस प्रतियोगिता में 33 राज्यों के 1200 से अधिक खिलाड़ी और कोच शामिल हुए हैं.

डॉ रमन ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत : शहर के दिग्विजय स्टेडियम में 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान डॉ रमन सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया. उन्होंने प्रतियोगिता के शानदार आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग और सभी अधिकारियों को बधाई दिया.

डॉ रमन ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत (ETV Bharat)

शहर में 14 और 17 साल के बालक और बालिकाओं का राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ. छत्तीसगढ़ ने बालक और बालिका दोनों वर्ग में इस प्रतियोगिता को जीता है. मैं छत्तीसगढ़ के बालक-बालिका और सभी खिलाड़ियों, जो 33 राज्यों से आए हुए थे, सबको बधाई देता हूं : डॉ रमन सिंह, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा

डॉ रमन ने सुरक्षाबलों को दी बधाई : प्रदेश में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली सफलता पर डॉ सिंह ने जवानों को बधाई दी है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में लगातार नक्सलियों के विरुद्ध जिस तरीके से हमारे जवानों को गृहमंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन मिल रहा है.

जब से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा मोर्चा संभाले हैं. इस पूरे फ्रंट में शानदार काम हो रहा है. पुलिस के जवानों को मैं बधाई देता हूं. : डॉ रमन सिंह, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा

दिग्विजय स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में 33 राज्यों और संस्थाओं के 1000 से अधिक खिलाड़ी और 200 से अधिक कोच व मैनेजर शामिल हुए. 14 से 17 वर्ष के बालक बालिकाओं के बीच यहां कई मैच खेले गए, जिसमें छत्तीसगढ़ की बास्केटबॉल टीम ने अपना परचम लहराया है. समापन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

श्रमिकों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ, बैंक खाते में 27 लाख से अधिक रुपए ट्रांसफर
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देख भावुक हुए विजय बघेल, कहा- "जिस सच्चाई को छुपाया, वह अब सामने"
कबाड़ कारोबारियों पर पुलिस की छापेमारी, लाखों रुपये नकदी और अवैध सामान बरामद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.