ETV Bharat / state

दुर्ग पुलिस के नए अभियान का दिखा असर, भिलाई में चाकूबाज गिरफ्तार - DURG POLICE CAMPAIGN

दुर्ग पुलिस के नए अभियान के तहत एक व्यक्ति की सूचना पर भिलाई में चाकूबाज आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Durg police campaign
भिलाई में चाकूबाज गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 22, 2024, 10:47 PM IST

दुर्ग : जिले में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद लगातार चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं. अब दुर्ग पुलिस ने चाकूबाजों को रोकने और जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए एक नया तरीका निकाला था. पुलिस ने चाकूबाजों और चाकू लेकर घूमने वाले बदमाशों की जानकारी देने पर 1000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी.

चाकूबाजों के खिलाफ विशेष अभियान : दुर्ग पुलिस के चाकूबाजों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का असर दिखने लगा है. भिलाई के छावनी थाने में एक शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि एक आदतन बदमाश चाकू लेकर घूमता रहता है. साथ ही अपने सोशल मीडिया पेज पर चाकू के साथ फोटो भी डालता है. पुलिस ने सूचना मिलते ही युवक को हिरासत में लिया और उससे चाकू जब्त कर लिया है.

भिलाई में चाकूबाज आरोपी को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

पुलिस अधीक्षक ने शहर में चाकूबाजी और कटरबाजी को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ एक अभियान शुरु किया है. इस अभियान के तहत एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर चाकू के साथ तस्वीर और वीडियो डालने वाले बदमाश की शिकायत की. पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. आरोपी पूहने भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल की सजा काट चुका है. आरोप के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई के लिए फाइल आगे बढ़ा दी गई है. : चेतन चन्द्राकर, टीआई, छावनी थाना

सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त : दुर्ग पुलिस ने चाकूबाज बदमाश की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखते हुए उसे एक हजार रुपए इनाम भी दिया है. पुलिस को इस अभियान से मिली सफलता के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में शहर के गुण्डे बदमाशों के खिलाफ आम लोगों से और भी सूचना मिल सकती है. ऐसा होने पर शहर में अपराधियों की गुण्डागर्दी पर लगाम लगाने में काफी मदद मिलेगी.

सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त : दुर्ग जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों के बाद दुर्ग पुलिस ने यह अभियान 21 नवंबर 2024 से ही शुरू किया है. जिसके अंतर्गत सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा. इसके साथ ही उसे 1000 रुपए का दुर्ग पुलिस इनाम भी देगी. फिलहाल, इस योजना का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. एक चाकूबाज बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देख भावुक हुए विजय बघेल, कहा- "जिस सच्चाई को छुपाया, वह अब सामने"
श्रमिकों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ, बैंक खाते में 27 लाख से अधिक रुपए ट्रांसफर
यातायात व्यवस्था सुधारने पुलिस की नई पहल, यात्रियों को मिलने जा रही यह सुविधा, जानिए

दुर्ग : जिले में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद लगातार चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं. अब दुर्ग पुलिस ने चाकूबाजों को रोकने और जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए एक नया तरीका निकाला था. पुलिस ने चाकूबाजों और चाकू लेकर घूमने वाले बदमाशों की जानकारी देने पर 1000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी.

चाकूबाजों के खिलाफ विशेष अभियान : दुर्ग पुलिस के चाकूबाजों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का असर दिखने लगा है. भिलाई के छावनी थाने में एक शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि एक आदतन बदमाश चाकू लेकर घूमता रहता है. साथ ही अपने सोशल मीडिया पेज पर चाकू के साथ फोटो भी डालता है. पुलिस ने सूचना मिलते ही युवक को हिरासत में लिया और उससे चाकू जब्त कर लिया है.

भिलाई में चाकूबाज आरोपी को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

पुलिस अधीक्षक ने शहर में चाकूबाजी और कटरबाजी को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ एक अभियान शुरु किया है. इस अभियान के तहत एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर चाकू के साथ तस्वीर और वीडियो डालने वाले बदमाश की शिकायत की. पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. आरोपी पूहने भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल की सजा काट चुका है. आरोप के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई के लिए फाइल आगे बढ़ा दी गई है. : चेतन चन्द्राकर, टीआई, छावनी थाना

सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त : दुर्ग पुलिस ने चाकूबाज बदमाश की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखते हुए उसे एक हजार रुपए इनाम भी दिया है. पुलिस को इस अभियान से मिली सफलता के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में शहर के गुण्डे बदमाशों के खिलाफ आम लोगों से और भी सूचना मिल सकती है. ऐसा होने पर शहर में अपराधियों की गुण्डागर्दी पर लगाम लगाने में काफी मदद मिलेगी.

सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त : दुर्ग जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों के बाद दुर्ग पुलिस ने यह अभियान 21 नवंबर 2024 से ही शुरू किया है. जिसके अंतर्गत सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा. इसके साथ ही उसे 1000 रुपए का दुर्ग पुलिस इनाम भी देगी. फिलहाल, इस योजना का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. एक चाकूबाज बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देख भावुक हुए विजय बघेल, कहा- "जिस सच्चाई को छुपाया, वह अब सामने"
श्रमिकों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ, बैंक खाते में 27 लाख से अधिक रुपए ट्रांसफर
यातायात व्यवस्था सुधारने पुलिस की नई पहल, यात्रियों को मिलने जा रही यह सुविधा, जानिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.