ETV Bharat / entertainment

'पुष्पा नाम छोटा है लेकिन साउंड बहुत बड़ा', इन 6 फिल्मों के डायलॉग्स पर बजीं थिएटर में खूब तालियां-सीटीयां - YEAR ENDER 2024

साल 2024 में कई फिल्मों के डायलॉग्स मशहूर हुए, 'पुष्पा 2' से लेकर 'स्त्री 2' तक, एक नजर इन 6 फिल्मों के आईकॉनिक डायलॉग्स पर.

Iconic Dialogues of the year
इस साल के आईकॉनिक डायलॉग्स (Film Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 13 hours ago

हैदराबाद: साल दर साल कई फिल्में बनती हैं जिनमें से कई फिल्में आकर चली भी जाती हैं और पता नहीं चलता. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनके गाने, डायलॉग्स, कहानी तक लोगों के जुबान पर होती है और आजकल तो फिल्मों के डायलॉग के मीम्स भी बन जाते हैं. हम आपके लिए इस साल के पॉपुलर डायलॉग्स की लिस्ट लेकर आकर आए हैं, इन डायलॉग्स ने थिएटर में खूब तालियां और सीटीयां बटोरीं.

1. पुष्पा 2: द रूल

इस साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में कई डायलॉग ऐसे हैं जिन पर दर्शकों ने थिएटर में खूब तालीयां और सीटीयां बजाईं. ये रहे पुष्पा 2 के पॉपुलर डायलॉग्स.

⦁ पुष्पा नाम सुनके फ्लॉवर समझे क्या? फ्लावर नहीं वाइल्ड फायर है मैं

⦁ मेरे हक का कोई भी पैसा हो, पुष्पा का उसुल, करेगा वसूल,

⦁ पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या? इंटरनेशनल है मैं

⦁ पुष्पा नाम छोटा है लेकिन साउंड बहुत बड़ा

⦁ श्रीवल्ली मेरी बायको है और जब एक आदमी अपनी बायको की सुनता है तो क्या करता है, ये पूरी दुनिया को दिखाएगा

2. फाइटर

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फाइटर साल की शुरुआत में थिएटर में रिलीज हुई. इसमें बोले गए देशभक्ति से ओतप्रोत डायलॉग्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

⦁ फाइटर वो नहीं जो अपने टारगेट अचीव करता है, वो है जो उन्हें ठोक देता है.

⦁ दुनिया में मिल जाएंगे आशिक कई पर वतन से हसीं सनम नहीं होता, हीरों में सिमटर सोने से लिपटकर मरते हैं कई पर तिरंगे से खूबसूरत कफन नहीं होता.

⦁ तुझ जैसे टैरेरिस्ट की वजह से अगर हम बदतमीजी पर उतर आए तो तुम्हारा हर मोहल्ला आईओपी बन जाएगा, जय हिंद

3. लापता लेडीज

किरण राव के निर्देशन में बनीं लापता लेडिज महिला सशक्तिकरण के सब्जेक्ट पर बनी है. जिसमें कई पावरफुल डायलॉग्स जो ऑडियंस को काफी पसंद आए.

⦁ एक बार घूंघट ले लिया तो आगे नहीं नीचे देख के चलना सीखो

⦁ बुड़बक होना शर्म का बात नहीं, बुड़बक होने पर गर्व करना ये शर्म का बात है

⦁ खुद के साथ खुशी से रहना बहुत मुश्किल है फूल, लेकिन हां एक बार ये सीख लिये तो कोई तुमको तकलीफ नहीं पहुंचा सकता

4. फिर आई हसीन दिलरुबा

विक्रांत मैसी, तापसी पन्नू और सनी कौशल की फिल्म में प्यार जैसे इमोशन को लेकर कुछ डायलॉग हैं जो फेमस हुए.

⦁ मैं तेरी हर जिद मान लूंगा, बस याद रखना कोई तीसरा शामिल ना हो

⦁ किस्मत की लकीरें हाथ पर बनी होती है दोस्त, हमने तो अपनी मोहब्बत के लिए हाथ ही उखाड़ के फेंक दिया

⦁ जो पागलपन की हद से ना गुजरे वो प्यार ही क्या, क्योंकि होश में तो रिश्ते निभाए जाते हैं

5. स्त्री 2

ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 के कई डायलॉग्स और वनलाइनर सोशल मीडिया पर खूब फेमस हुए. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस हॉरर कॉमेडी को दर्शकों ने खूब एंजॉय किया.

⦁ वाह इसको अभी के अभी IAS घोषित कर दो

⦁ मिलती कहां है तुम्हारी ये सच्ची मोहब्बत

6. सिंघम अगेन

रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म रामायण के प्लॉट से मिलती जुलती है. जिसमें कई पावरफुल डायलॉग बोले गए. जिन पर दर्शकों ने थिएटर में खूब तालियां और सीटीयां बजाईं.

⦁ तेरे इस दुनिया में आने की वजह एक औरत थी ज्यादा हीरोगिरी दिखाएगा ना तो तेरे इस दुनिया से जाने की वजह भी औरत ही होगी

⦁ सच्चाई की जीत किसी युग की मोहताज नहीं होती

⦁ तेरे सामने जो खड़ा है वो महात्मा गांधी का आदर जरुर करता है लेकिन पूजता छत्रपति शिवाजी महाराज को है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: साल दर साल कई फिल्में बनती हैं जिनमें से कई फिल्में आकर चली भी जाती हैं और पता नहीं चलता. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनके गाने, डायलॉग्स, कहानी तक लोगों के जुबान पर होती है और आजकल तो फिल्मों के डायलॉग के मीम्स भी बन जाते हैं. हम आपके लिए इस साल के पॉपुलर डायलॉग्स की लिस्ट लेकर आकर आए हैं, इन डायलॉग्स ने थिएटर में खूब तालियां और सीटीयां बटोरीं.

1. पुष्पा 2: द रूल

इस साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में कई डायलॉग ऐसे हैं जिन पर दर्शकों ने थिएटर में खूब तालीयां और सीटीयां बजाईं. ये रहे पुष्पा 2 के पॉपुलर डायलॉग्स.

⦁ पुष्पा नाम सुनके फ्लॉवर समझे क्या? फ्लावर नहीं वाइल्ड फायर है मैं

⦁ मेरे हक का कोई भी पैसा हो, पुष्पा का उसुल, करेगा वसूल,

⦁ पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या? इंटरनेशनल है मैं

⦁ पुष्पा नाम छोटा है लेकिन साउंड बहुत बड़ा

⦁ श्रीवल्ली मेरी बायको है और जब एक आदमी अपनी बायको की सुनता है तो क्या करता है, ये पूरी दुनिया को दिखाएगा

2. फाइटर

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फाइटर साल की शुरुआत में थिएटर में रिलीज हुई. इसमें बोले गए देशभक्ति से ओतप्रोत डायलॉग्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

⦁ फाइटर वो नहीं जो अपने टारगेट अचीव करता है, वो है जो उन्हें ठोक देता है.

⦁ दुनिया में मिल जाएंगे आशिक कई पर वतन से हसीं सनम नहीं होता, हीरों में सिमटर सोने से लिपटकर मरते हैं कई पर तिरंगे से खूबसूरत कफन नहीं होता.

⦁ तुझ जैसे टैरेरिस्ट की वजह से अगर हम बदतमीजी पर उतर आए तो तुम्हारा हर मोहल्ला आईओपी बन जाएगा, जय हिंद

3. लापता लेडीज

किरण राव के निर्देशन में बनीं लापता लेडिज महिला सशक्तिकरण के सब्जेक्ट पर बनी है. जिसमें कई पावरफुल डायलॉग्स जो ऑडियंस को काफी पसंद आए.

⦁ एक बार घूंघट ले लिया तो आगे नहीं नीचे देख के चलना सीखो

⦁ बुड़बक होना शर्म का बात नहीं, बुड़बक होने पर गर्व करना ये शर्म का बात है

⦁ खुद के साथ खुशी से रहना बहुत मुश्किल है फूल, लेकिन हां एक बार ये सीख लिये तो कोई तुमको तकलीफ नहीं पहुंचा सकता

4. फिर आई हसीन दिलरुबा

विक्रांत मैसी, तापसी पन्नू और सनी कौशल की फिल्म में प्यार जैसे इमोशन को लेकर कुछ डायलॉग हैं जो फेमस हुए.

⦁ मैं तेरी हर जिद मान लूंगा, बस याद रखना कोई तीसरा शामिल ना हो

⦁ किस्मत की लकीरें हाथ पर बनी होती है दोस्त, हमने तो अपनी मोहब्बत के लिए हाथ ही उखाड़ के फेंक दिया

⦁ जो पागलपन की हद से ना गुजरे वो प्यार ही क्या, क्योंकि होश में तो रिश्ते निभाए जाते हैं

5. स्त्री 2

ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 के कई डायलॉग्स और वनलाइनर सोशल मीडिया पर खूब फेमस हुए. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस हॉरर कॉमेडी को दर्शकों ने खूब एंजॉय किया.

⦁ वाह इसको अभी के अभी IAS घोषित कर दो

⦁ मिलती कहां है तुम्हारी ये सच्ची मोहब्बत

6. सिंघम अगेन

रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म रामायण के प्लॉट से मिलती जुलती है. जिसमें कई पावरफुल डायलॉग बोले गए. जिन पर दर्शकों ने थिएटर में खूब तालियां और सीटीयां बजाईं.

⦁ तेरे इस दुनिया में आने की वजह एक औरत थी ज्यादा हीरोगिरी दिखाएगा ना तो तेरे इस दुनिया से जाने की वजह भी औरत ही होगी

⦁ सच्चाई की जीत किसी युग की मोहताज नहीं होती

⦁ तेरे सामने जो खड़ा है वो महात्मा गांधी का आदर जरुर करता है लेकिन पूजता छत्रपति शिवाजी महाराज को है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.