जयपुर.प्रदेश में लोकसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं. पहले चरण में मतदान के लिए सात दिवसीय कार्यक्रम सतरंगी सप्ताह की शुरुआत की गई है. अभियान की शुरुआत आदिवासी, ट्रांसजेंडर और समाज की मुख्यधारा से पिछड़े मतदाताओं पर केन्द्रित होगी. अभियान के दौरान अलग-अलग दिवस पर अलग-अलग वर्गों पर केन्द्रित कार्यक्रम होंगे. निर्वाचन विभाग लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहा है. वोटरों की सुविधा के लिए निर्वाचन विभाग ने मतदान केंद्रों पर पीने के पानी, छाया, कुर्सी और सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था रखने की भी निर्देश दिए हैं. साथ ही नव विवाहित वर-वधू और संयुक्त परिवार की तीन पीढ़ी की वोटिंग के बाद सामूहिक फोटो अपलोड करने पर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.
राज्य के 5.32 करोड़ मतदाताओं को मतदान दिवस पर 53 हजार 126 मतदान केन्द्रों तक पहुंचकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसे लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से 'आओ बूथ चले' अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में 'सतरंगी सप्ताह' की शुरुआत की गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान वाले 12 लोकसभा क्षेत्रों के सभी 24 हजार 370 मतदान केन्द्रों पर 'हम भी नाचेंगे गाएंगे, वोट डाल कर आएंगे' थीम पर लोक नृत्यों और लोक अभिव्यक्ति के जरिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान मतदान पर्ची और वोटर गाइड का वितरण भी किया गया. अब तक 1.65 करोड़ मतदाता पर्चियां और 39.77 वोटर गाइड वितरित की जा चुकी हैं.
पढ़ें:चुनाव कार्य में नियुक्त कार्मिकों को तोहफा, निर्वाचन विभाग ने मानदेय में की बढ़ोतरी
बूथों पर होगी छाया पानी की व्यवस्था: उन्होंने बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को विस्तृत निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके अनुसार मतदान दिवस पर बूथ पर उपलब्ध पीने के पानी, बैठने, और छाया की व्यवस्था रखनी है. विशेष योग्यजन और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए रैम्प, व्हीलचेयर और परिवहन की सुविधा होगी. उन्हें कतार से अलग प्राथमिकता के आधार पर मतदान के संबंध में भी जागरूक किया जाएगा. निर्वाचन विभाग ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम, मतदाता क्रमांक की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं. यह भी कहा गया है कि वोटर हेल्पलाइन, सी-विजिल और केवाईसी एप के बारे में जागरूक किया जाए. मतदान केंद्रों पर स्थानीय शुभंकर के जरिए मतदाता जागरूकता संदेश भी दिया जाए.