मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल-इंदौर लोकसभा सीट पर BJP करेगी खेला, प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार! वीडी शर्मा, शिवराज की सीट जानें - mp bjp meeting

Elections 2024 BJP Candidates Name: लोकसभा चुनाव को लेकर एमपी की 29 सीटों पर विचार मंथन जारी है. भोपाल में चुनाव समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें प्रत्याशियों के नाम पर रायशुमारी हुई. बताया जा रहा है कि वीडी शर्मा खजुराहो की बजाय भोपाल से चुनाव लड़ सकते हैं.

Elections 2024 BJP Candidates Name
लोकसभा प्रत्याशी को लेकर रायशुमारी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 12:34 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 5:02 PM IST

भोपाल।बीजेपी में लगातार बैठकों का दौर जारी है. लेकिन पार्टी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आ रही है कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अब खजुराहो से नहीं लड़ना चाहते, वो लोकसभा के लिए सबसे सेफ सीट चाहते हैं. रायशुमारी के बाद वीडी का नाम भोपाल से भी आया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में वीडी शर्मा ने भोपाल की गोविंदपुरा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली थी, लेकिन कृष्णा गौर के आगे उनकी न चली. वहीं अब वीडी की नजर भोपाल में है. भोपाल सबसे सेफ सीट है. लिहाजा वीडी शर्मा की कोशिश है कि वे यहां से संसदीय चुनाव लड़ें. पार्टी कार्यालय में कोर ग्रुप के साथ चुनाव समिति की भी बैठक हुई, जिसमें प्रत्याशियों के नाम को लेकर भी चर्चा हुई और जो रायशुमारी में नाम आए हैं उन पर भी मंथन किया गया.

रायशुमारी में लोकसभा सीटों के लिए नाम

  1. भोपाल: वीडी शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, सुमित पचौरी
  2. इंदौर: कैलाश विजयवर्गीय, पुष्यमित्र भार्गव, शंकर लालवानी
  3. ग्वालियर: ज्योतिरादित्य सिंधिया, जयभान पवैया, यशवंत इंदापुरकर
  4. मंदसौर: यशपाल सिंह सिसोदिया, मदन राठौर, सुधीर गुप्ता, देवीलाल धाकड़
  5. गुना: ज्योतिरादित्य सिंधिया, केपी सिंह यादव
  6. मुरैना: वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा
  7. खजुराहो: वीडी शर्मा, संजय पाठक
  8. सागर: गौरव सिरोठिया, रजनीश अग्रवाल, लता वानखेडे, राजबहादुर सिंह
  9. सतना: गणेश सिंह, सपना वर्मा, योगेश ताम्रकार
  10. दमोहः अभिषेक भार्गव, सिद्धार्थ मलैया
  11. विदिशा: शिवराज सिंह चौहान, रमाकांत भार्गव, रामपाल सिंह
  12. बैतूल: महेंद्र सिंह, मंगल सिंह ध्रुवे , डी डी ऊइके
  13. बालाघाट: ढाल सिंह बिसेन, वैभव पवार, मौसम बिसेन , रामकिशोर कावरे
  14. शहडोल: हिमाद्रि सिंह, प्रमिला सिंह

दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की आज बुधवार को दिल्ली में बैठक होनी है. इसमें लोकसभा सीटों में से एक तिहाई सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर अंतिम फैसला हो सकता है. माना जा रहा है कि उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शुक्रवार को जारी हो सकती है. इसमें वो सीटें भी शामिल होंगी जहां सत्तारूढ़ दल कभी जीत नहीं सका है. केंद्रीय चुनाव समिति में पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, बीएस येदियुरप्पा जैसे सीनियर नेता शामिल हैं जो संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगे. आज बुधवार सुबह सीएम मोहन यादव दिल्ली रवाना होंगे, वे लोकसभा सीटों पर हुए मंथन की रिपोर्ट हाईकमान के सामने रखेंगे, प्रदेश अध्यक्ष भी दिल्ली जायेंगे.

भोपाल लोकसभा सीट से वीडी शर्मा या शिवराज

सिंधिया, शिवराज और वीडी शर्मा को लेकर कश्मकश

मध्य प्रदेश में जिन नामों पर सबसे ज्यादा चर्चा चल रही है वो है वीडी शर्मा की. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष इस दफा खजुराहो सीट छोड़कर भोपाल से चुनाव लड़ने के लिए आतुर बताए जा रहे हैं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना-शिवपुरी या फिर ग्वालियर सीट पर उतरने की पूरी तैयारी है हालांकि अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान ही करेगा. वहीं शिवराज को लेकर कहा जा रहा है कि पार्टी उन्हे विदिशा या भोपाल किसी एक सीट पर उतार सकती है.

Also Read:

MP की सभी लोकसभा सीटों पर BJP की रायशुमारी तेज, नए चेहरों पर फोकस, इन 6 सीटों पर बनी सहमति

ग्वालियर-चंबल लोकसभा में प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी तेज, प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी पर कसा तंज

कौरवों की तरह है कांग्रेस गठबंधन, भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन में अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना

बैठक के बाद क्या बोले वीडी शर्मा

मध्य प्रदेश कोर कमेटी और मध्य प्रदेश चुनाव समिति की बैठक सम्पन्न हुई है. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि ''बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से पूरे एजेंडा पर सभी सदस्यों ने गंभीरता से चर्चा की. माइक्रो मैनेजमेंट प्रत्येक बूथ पर चुनाव लड़ना और प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जड़ी बूटी 370 वोट हर बूथ पर बढ़ाने का जो हमारा संकल्प है, उसे पर व्यापक चर्चा हुई. 29 में से 29 लोकसभा सीटों जीतने पर हमने विस्तृत चर्चा की है. कार्यकर्ता चुनाव की दृष्टि से अच्छे से अच्छे प्रत्याशी के तौर पर हो सकते हैं.''

Last Updated : Feb 28, 2024, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details