लखनऊ:आगामीलोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि चुनाव के लिए मतदाता सूची में पंजीकृत सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची जारी की जाएगी. इस मतदाता सूचना पर्ची के आगे के भाग पर सूची में भाग संख्या व नाम, क्रम संख्या, पोलिंग स्टेशन का नाम व मतदान का दिनांक, क्यू आर कोड इत्यादि की जानकारी रहेगी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदाता सूचना पर्ची के पीछे के भाग पर पोलिंग स्टेशन का नक्शा तथा बीएलओ का नाम, काॅन्टेक्ट नम्बर, मतदान करने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेज का विवरण और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश लिखित में रहेगा. मतदाता सूचना पर्ची के साथ प्रत्येक परिवार को हिन्दी में रंगीन वोटर गाइड भी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्चीं का वितरण वोटिंग के 9 दिन पहले से लेकर 5 दिन पूर्व तक उपलब्ध करायी जाएगी.