पटनाःजंग का मैदान हो या सियासत का घमासान, लड़ाई से पहले अपनी क्षमताओं को जान लेना जरूरी होता है.आरजेडी ने भी 2024 की लोकसभा की सियासी जंग को लेकर अपनी जमीनी तैयारियां तेज कर दी हैं. तैयारियों में कोई कमी न रह जाए इसको लेकर पार्टी ने पटना में दो वॉर रूम तैयार किए हैं. जहां हर क्षेत्र की जनता-कार्यकर्ता से फीडबैक ली जा रही है और उसके अनुसार योजना बनाई जा रही है.
पार्टी ऑफिस, राबड़ी आवास पर RJD का वॉर रूम: आरजेडी ने पटना में दो वॉर रूम तैयार किए हैं. एक पार्टी के ऑफिस में वॉर रूम काम कर रहा है जबकि दूसरा वॉर रूम पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर काम कर रहा है. जबकि तेजस्वी यादव के आवास 5 देशरत्न मार्ग पर कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. कंप्यूटरीकृत वॉर रूम के जरिये राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों से फीडबैक ली जा रही है और इस फीडबैक को आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुचाया जा रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी पूरी नजर रही जा रही है.
हर बूथ पर लालू-तेजस्वी की नजर : इसी के साथ वॉर रूम से बूथ स्तर तक की जानकारी ली जा रही है. खुद लालू यादव और तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पार्टी अध्यक्ष जगदानंद की भी वॉर रूम पर पैनी नजर रखे हुए हैं. सूत्रों की माने तो यहां से हर एक लोकसभा क्षेत्र के हर बूथ कमेटियों के माध्यम से प्रचार की रणनीति बनाई गई है. बताया जाता है कि 40 संसदीय क्षेत्रों में करीब-करीब बूथ कमेटियां बनाई जा चुकी है.
फीडबैक से जनता की पसंद जानने की कोशिश : वॉर रूम की कार्यशैली को लेकर आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि"लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर आनेवाले लोकसभा चुनाव में जनता किन-किन मुद्दों को लेकर वोट करनेवाली है. वॉर रूम के जरिये हम भी सभी लोकसभा सीटों की जनता से फीडबैक लेकर उसके अनुसार तैयारी में जुटे हैं."